NZ vs WI: New Zealand ने एक रन के लिए गिरा दिए इंडीज के 5 विकेट

0
1188
new zealand vs west indies nz vs wi first t20 match result latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@BLACKCAPS
Advertisement

NZ vs WI: पहले टी20 मुकाबले में New Zealand का जबर्दस्त प्रदर्शन, 5 विकेट से जीता मैच

नई दिल्ली। लाॅकी फर्ग्युसन की घातक गेंदबाजी (21 रन देकर 5 विकेट) के दम पर New Zealand ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए। बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियमों से New Zealand को 16 ओवर्स में 176 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसे कीवी टीम ने 5 विकेट पर हांसिल कर लिया। इस मैच का सबसे रोचक पहलू ये रहा कि वेस्ट इंडीज टीम ने महज 1 रन पर 5 विकेट खो दिए।

दरअसल, New Zealand के खिलाफ टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद अच्छी रही। आंद्रे फ्लेचर और ब्रैंडन किंग ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने एक नया रिकाॅर्ड बना दिया। सिर्फ 1 रन बनाने के लिए 5 इंडीज बल्लेबाज आउट हो गए।

ISL 2020: सबसे बड़े फुटबाॅल मैच में जीता मोहन बागान

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया को झटका, Marcus Stoinis चोटिल

New Zealand ने ऐसे लगाई विकेटों की पतझड
New Zealand के खिलाफ पहले t20 मुकाबले में 58 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका फ्लेचर के रूप में लगा। फ्लेचर 34 रन बनाकर फुर्ग्युसन की गेंद पर वो बोल्ड हो गए। इसके बाद इसी ओवर में शेमरोन हेटमायर बिना कोई रन बनाए आउट होकर पवेलियन लौट गए। 58 रन के स्कोर पर ही वेस्ट इंडीज को तीसरा झटका लगा। जबकि ब्रैंडन किंग 13 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर जिमी निशम को कैच थमा बैठे।

इसी 58 रन के स्कोर पर रॉवमैन पॉवेल ने भी बिना कोई रन बनाए साउदी की गेंद पर फुर्ग्युसन को कैच दे दिया। इसके बाद टीम के खाते में एक रन जुड़ा। लेकिन 59 रन के स्कोर पर टीम के सबसे धुरंधर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस तरह जहां वेस्ट इंडीज ने बिना विकेट गंवाए 58 रन बनाए थे। वहीं अब टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 59 रन था।

पोलार्ड ने संभाली पारी
लगातार 5 झटकों के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टीम को मुश्किल से उबारा। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंद पर 75 रन की धुंआधार नाबाद पारी खेली। इस दमदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here