कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से IPL 2020 में खेलेंगे पाकिस्तानी मूल के अमेरिकन अली खान
नई दिल्ली। हर बार IPL 2020 में नई कहानी लिखी जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। पहली बार कोई अमेरिकन-पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेलता दिखाई देगा। 29 साल के अली खान को इंग्लैंड के तेेज गेंदबाज हैरी गर्नी की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे।
पाकिस्तानी मूल के अली खान के लिए भी IPL 2020 एक नया अनुभव होगा। अली खान इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे। इस टीम (टीकेआर) के मालिक भी शाहरूख खान हैं। टीकेअसार सीपीएल की चैंपियन बनी है। यही कारण है की जब इंग्लैंड के गेंदबाज गर्नी कंधे की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए तो उनकी जगह अली खान को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल कर लिया गया।
🌴 @IamAlikhan23 started off with a 💥 striking with the 3rd ball of #CPL20, here’s @CricFanUSA with #1 of our CPL Associate player watch ⤵️ https://t.co/FI5KVT8gTs
— Emerging Cricket (@EmergingCricket) August 19, 2020
तेज गति और शानदार यार्कर
अली खान की खासियत उनकी 140 कि तेज गति से गेंदबाजी और यार्कर डालने की उनकी क्षमता है। पिछले तीन सालों से सीपीएल में खेल रहे अली खान ने इस सीजन 8 विकेट झटके। केकेआर में अपनी एंट्री की पुष्टि खुद अली ने ही कर दी थी। सीपीएल में जीत के बाद उन्होंने ब्रावो के साथ फ्लाइट के अंदर ली गई एक फोटो शेयर की थी और लिखा था कि अगला स्टॉप दुबई। इसी के साथ यह कयास लगने लगे थे कि अली IPL 2020 खेल सकते हैं।
- IPL से ठीक पहले बढ़ा Rajasthan Royals का संकट
- #Kolkata Knight Riders: इयोन माॅर्गन और पेट कमिंस खेलेंगे ओपनिंग मैच
पीएसएल में भी खेल चुके हैं अली खान
अली खान का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के अटक में हुआ था। 18 साल की उम्र में वे माता-पिता के साथ अमेरिका चले गए थे। अब वे अमेरिकी नेशनल टीम की ओर से खेलते हैं। उनकी ब्रावो से कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में मुलाकात हुई थी। इसके बाद ब्रावो उन्हें सीपीएल में लेकर आए। अली खान बांग्लादेश प्रीमियर लीग के साथ पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके हैं।