Mitchell Marsh को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के नए कप्तान

463
Advertisement

सिडनी। Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में मिचेल मार्श को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला तब लिया है जब टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में 12 महीने से भी कम का वक्त रह गया है। इस फैसले के बाद अगले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कंगारू टीम ने अपनी तैयारियों की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। नए कप्तान के तौर पर मिचेल मार्श टीम में मैथ्यू वेड की जगह लेंगे। वहीं खबरें ये भी हैं कि अगर पैट कमिंस चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हो पाए तो फिर वनडे सीरीज में भी मार्श कप्तानी कर सकते हैं।

मैथ्यू वेड की जगह लेंगे मार्श

बता दें कि मैथ्यू वेड की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में Mitchell Marsh भी टीम का हिस्सा थे। मार्श ने कप्तान बनने से पहले बतौर टी20 प्लेयर खेले अपने आखिरी मैच में 30 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए थे। लेकिन, अब वो टी20 टीम के सिर्फ एक सदस्य नहीं बल्कि कप्तान भी होंगे।

IND vs WI: हार्दिक हरवा रहे मैच, ऐसी गलतियां जो पड़ रही टीम इंडिया पर भारी

दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलनी है टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 30 अगस्त से होगा। इसके बाद कंगारू टीम को वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। वनडे में भी Mitchell Marsh की कप्तानी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है। हालांकि पैट कमिंस ने इंजरी के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला था। उनके हाथ में चोट लगी थी लेकिन तब भी उन्होंने इस मैच में हिस्सा लिया था।

IND vs WI 2nd T-20 Live: रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीती वेस्ट इंडीज, निकोलस पूरन ने जड़ा 10वां अर्धशतक

शानदार रहा है मिचेल मार्श का टी20 करियर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Mitchell Marsh ने अब तक 46 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 1086 रन बनाने के अलावा 15 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्ले से जहां उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं गेंद से उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 ओवर वाले क्रिकेट में 24 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है। इस साल जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था तब मिचेल मार्श का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 131.08 के स्ट्राइक रेट और 97 की औसत से 194 रन बनाए थे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply