त्रिनिडाड। IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में अब 0-2 से पीछे हो चुकी है। इस मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर एक समय टीम इंडिया ने वापसी कर ली थी, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या की एक बड़ी गलती के चलते वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मार ली। हार्दिक की सिर्फ यही नहीं बल्कि सीरीज में कई ऐसी गलतियां है जो टीम पर भारी पड़ रही है।
हार्दिक की गलती से डूबी टीम इंडिया
इस मुकाबले में टीम इंडिया एक समय काफी पीछे चल रही थी। IND vs WI टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए रन कम चाहिए थे और गेंद काफी ज्यादा थीं। लेकिन वेस्टइंडीज की पारी का 16वां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल ने सब बदल दिया। चहल ने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए और वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। चहल के इस ओवर में जेसन होल्डर (0) और शिमरोन हेटमायर (22) ने अपने विकेट खोए। वहीं इसी ओवर में रोमारियो शेफर्ड भी इसी ओवर में बिना खाता खोले रन आउट हो गए। यहां से वेस्टइंडीज की टीम को 24 गेंदों पर सिर्फ 24 रनों की जरूरत थी, लेकिन उनके 8 विकेट गिर चुके थे।
AFG vs PAK ODI Series: अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा
चहल को ओवर दे देते तो पलट जाती बाजी
IND vs WI इस मैच में पूरी तरह टीम इंडिया की वापसी हो चुकी थी। चहल के बाद 17वां ओवर लेकर आए मुकेश कुमार के ओवर में सिर्फ 3 रन आए। यहां से उम्मीद थी कि हार्दिक गेंद एक बार फिर चहल को थमाएंगे क्योंकि उन्हें पिच से काफी मदद मिल रही थी और वह लय में भी थे। लेकिन हार्दिक ने सभी को हैरान करते हुए गेंद अर्शदीप सिंह को थमा दी। इतना ही नहीं हार्दिक ने इससे अगले ओवर में भी चहल को गेंद नहीं दी।
पूरी सीरीज में हार्दिक की बेहद खराब कप्तानी
हार्दिक के इस फैसले ने मैच में वापसी कर चुकी टीम इंडिया को एक बार बैकफुट पर ला दिया और हम IND vs WI सीरीज में एक और मैच पिछड़ गए। पहले मैच में भी सिर्फ 4 रन से हार का सामना करने वाली टीम इंडिया को अब तीसरे मुकाबले में हर हाल में जीत चाहिए होगी। साथ ही हार्दिक पर जिम्मेदारी होगी कि वो तीसरे मैच में एक अच्छा कॉम्बिनेशन लेकर मैदान पर उतरें क्योंकि टीम इंडिया को इस सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में पारी के आखिरी ओवरों में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की कमी खली है। ऐसे में तीसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल को अपना टी20 डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।