Home Cricket जानिए, T20 World Cup 2021 के वार्मअप मैचों का क्या है शेड्यूल

जानिए, T20 World Cup 2021 के वार्मअप मैचों का क्या है शेड्यूल

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) का दूसरा चरण अपने चरम पर है और इसके ठीक बाद क्रिकेट फैंस के लिए यूएइ में बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) शुरू होगा। इसके क्वालीफाइंग दौर के मैचों में आठ टीमें 17 से 22 अक्टूबर तक आमने-सामने होंगी, लेकिन इससे पहले सभी टीमें वार्म-अप मैच खेलने उतरेंगी, जिसका शेड्यूल सामने आ गया है।

SAFF Championship 2021 में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा भारत 

टॉप आठ टीमें पहले ही सुपर 12 में पहुंच चुकी है

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 दौर के लिए शीर्ष आठ टीमें पहले ही क्वालीफाइ कर चुकी हैं और इस अवधि के दौरान वे टीमें अभ्यास मैचों के साथ मैदान में उतरेंगी। उसी के लिए कार्यक्रम की घोषणा ICC ने कर दी है। हालांकि, वार्मअप मैच केवल दो दिन यानी 18 और 20 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक दिन चार-चार मैच होंगे। 23 अक्टूबर से शुरू हो रहे सुपर 12 राउंड से पहले हर टीम को दो-दो मैच खेलने होंगे।

INDW vs AUSW: पहला टी20 मैच कल, टीम इंडिया में हरमनप्रीत की वापसी 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभ्यास मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जो दोनों पक्षों की ताकत को देखते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए अच्छा मौका है। सुपर 12 के दौर में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने से पहले पाकिस्तान को गत चैंपियन वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से चुनौती मिलेगी।

Rohit Sharma ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से भी भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया अपने अन्य अभ्यास मुकाबले में न्यूजीलैंड से भी भिड़ेगा, जबकि इंग्लैंड की टीम का सामना भी न्यूजीलैंड से ही होगा। विश्व कप 2019 के फाइनलिस्ट दोनों टीमों के पास अभ्यास करने का अच्छा मौका है। कुल मिलाकर, दुबई और अबू धाबी की मेजबानी में दो दिनों में 8 मैच खेले जाएंगे।

T20 विश्व कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल

18 अक्टूबर – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

पहला मैच – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – साढ़े 3 बजे से

दूसरा मैच – न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया – साढ़े 7 बजे से

18 अक्टूबर – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई

तीसरा मैच – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – साढ़े 3 बजे से

20 अक्टूबर – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

पांचवां मैच – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – साढ़े 3 बजे से

छठवां मैच – साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान – साढ़े 7 बजे से

20 अक्टूबर – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

सातवां मैच – भारत बनाम आस्ट्रेलिया – साढ़े 3 बजे से

आठवां मैच – अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज – साढ़े 7 बजे से

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version