Home Cricket जानिए, WTC के भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

जानिए, WTC के भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा।। इस महामुकाबले में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। चलिए जानते हैं इस मैच के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों आक्रमण कैसा है और कौन कितनी बेहतर स्थिति में है।

WTC Final: …तो टीम इंडिया कर लेगी ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

टॉप 15 बल्लेबाजों में भारत के पांच बल्लेबाज शामिल

यदि हम इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले की बात करें तो शीर्ष 15 बल्लेबाजों में भारत के पांच बल्लेबाज हैं, जबकि न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं है। हालांकि, जितने मैच भारतीय टीम ने आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(ICC World Test Championship) के अंतर्गत खेले हैं, उतने मैच न्यूजीलैंड टीम ने नहीं खेले हैं। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन इस लिस्ट में शामिल जरूर हैं, लेकिन वे 16वें स्थान पर हैं।

Euro Cup 2020 : नीदरलैंड ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज

केन ने 9 मैचों में बनाए 817रन

केन विलियमसन ने WTC में 58.35 के औसत के साथ 817 रन बनाए हैं। कीवी कप्तान ने इस टूर्नामेंट के दौरान नौ मैच खेले हैं, जबकि भारत के जो बल्लेबाज उनसे इस सूची में आगे हैं, उन्होंने उनसे ज्यादा मैच खेले हैं। भारत के दो बल्लेबाजों ने 1-1 हजार से ज्यादा रन अब तक इस टूर्नामेंट में बनाए हैं।  जिनमें एक ओपनर और एक मध्य क्रम का बल्लेबाज शामिल है, जो भारत के लिए अच्छी बात है।

Copa America : ब्राजील ने वेनेजुएला को दी 3-0 से मात

रोहित और अजिंक्य ने बनाए हैं एक-एक हजार से ज्यादा रन 

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 12 मैचों में 818 रन, मयंक अग्रवाल के 12 मैचों में 42.85 के औसत से 857 रन, विराट कोहली ने 14 मैचों में 43.85 के औसत से 877 रन, रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 64.37 के औसत से 1030 रन और अजिंक्य रहाणे ने 17 मैचों में 43.8 के औसत से 1095 रन ठोके हैं। ये सभी खिलाड़ी विलियमसन से आगे जरूर हैं, लेकिन रोहित के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज का औसत विलियमसन से बेहतर नहीं है।

जड़ेजा का औसत कीवी कप्तान केन से ज्यादा  

भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 10 मैचों में भले ही 469 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत (58.62) कीवी कप्तान से ज्यादा है। कप्तान केन विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने 11 मैचों में 680 रन, हेनरी निकोलस ने 10 मैचों में 585, रॉस टेलर ने 11 मैचों में 469 और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने 10 मैचों में 417 रन बनाए हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों टीमों के बल्लेबाजों में भिड़ंत जबरदस्त होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version