Home Cricket Ishan Kishan की वापसी पर संकट, खेलना था घरेलू क्रिकेट; लेकिन रणजी...

Ishan Kishan की वापसी पर संकट, खेलना था घरेलू क्रिकेट; लेकिन रणजी से भी बनाई दूरी

0
Ishan Kishan come back of indian wicket keeper batsman still on hold, not playing ranji trophy, questions rising

मुंबई। Ishan Kishan: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी को लेकर सवाल और गहराता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही ईशान किशन मैदान से दूर हैं। यह साफ नहीं है कि ईशान किशन की मैदान पर वापसी कब होगी। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान किशन जब वापसी करना चाहेंगे तो वह घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ जाएंगे। लेकिन ईशान किशन अभी तक रणजी ट्रॉफी में झारखंड की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ईशान किशन ने मानसिक तनाव की वजह से टीम से नाम वापस ले लिया था।

Australian Open: जोकोविच का सपना टूटा, मेदवेदेव और सिनर में होगी खिताबी भिड़ंत

कोच द्रविड ने रखी थी घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की शर्त

ईशान किशन की वापसी को लेकर सवाल और गहरा तब हो गया जब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद सिलेक्टर्स ने पहले दो टेस्ट में भी Ishan Kishan की बजाए ध्रुव जुरेल को मौका देने का फैसला किया। टेस्ट सीरीज में किशन को जगह नहीं मिलने पर जब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘किशन जब भी वापसी करना चाहेंगे तो वह घरेलू क्रिकेट में नजर आ जाएंगे।’

IND vs ENG: आज ही ‘हैदराबाद फतह’ कर सकती हैं टीम इंडिया, कुछ देर में ही साफ हो जाएगी तस्वीर

किशन की वापसी पर उठने लगे सवाल

लेकिन किशन ने अभी तक झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए अपना नाम नहीं दिया है। Ishan Kishan के नहीं खेलने का मतलब यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए भी उनकी टीम में वापसी नहीं होगी। यह सवाल भी गंभीर हो गया है कि क्या ईशान किशन इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजऱ आएंगे। हालांकि किशन के पास टी20 टीम में जगह बचाए रखने का मौका है। किशन अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो फिर उनकी टीम में वापसी की पूरी संभावना है। ऋषभ पंत के नहीं खेलने की स्थिति में किशन का टी20 वर्ल्ड कप में दावा और मजबूत हो जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version