Home Cricket IPL2021: CSK में हुई इस खतरनाक तेज गेंदबाज की एंट्री

IPL2021: CSK में हुई इस खतरनाक तेज गेंदबाज की एंट्री

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ को शामिल किया गया है। जेसन बेहरनडोर्फ टीम में जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। गौरतलब है कि हेजलवुड ने कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल से हो रही थकान और व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल का हवाला देते हुए IPL 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था। बेहरनडोर्फ IPL में इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित भी किया था। जेसन बेहरनडोर्फ के टीम में शामिल होने से CSK और मजबूत हो गई है।

जानिए IPL के 13वें सीजन तक कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने

CSK का पहला मुकाबला10 अप्रैल को 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगी। CSK की टीम पिछले सीजन में IPL के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई थी। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले जोश हेजलवुड ने बायो-बबल में रहकर हो रही थकान औऱ इंटरनेशनल क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के चलते अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था।

एशियन गेम्स स्वर्ण विजेता Ajay Thakur पर लगा प्रतिबंध

जेसन वर्ष 2019 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे

जेसन बेहरनडोर्फ साल 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से खेले थे। और उन्होंने खेले 5 मुकाबलों में 5 विकेट चटकाए थे। बेहरनडोर्फ ऑस्ट्रेलिया की ओर से 11 वनडे और सात टी-20 मैच खेल चुके हैं। बाएं हाथ के इस फास्ट बॉलर ने वर्ष 2017 में भारत के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था और शानदार गेंदबाजी की थी। इसके बाद साल 2019 में बेहरनडोर्फ ने टीम इंडिया के खिलाफ ही अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत की थी।

IPL 2021: मैचों की हिंदी सहित आठ भाषाओं में होगी कमेंट्री

ये रहा CSK का IPLरिकॉर्ड 

अब तक हुए IPL के 13वें सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम IPL का खिताब तीन बार अपने नाम करने में सफल रही है। CSK ने वर्ष 2010, वर्ष 2011 और वर्ष 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। इस बार फिर CSK खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version