नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत मंगलवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और पिछले सत्र की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच चैन्नई में दंगल होगा। दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में आमने-सामने होगी। इस मैच में यदि मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार तीसरी जीत हासिल करनी है तो उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने मध्यक्रम की मुश्किलों को दूर करना होगा।
Youth World Boxing Championship: विंका, पठान सहित 4 बॉक्सर सेमीफाइनल में
हर विभाग को करना होगा सर्वश्रेष्ठ
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देने के बाद इस मैच में खेलेगी जबकि मुंबई ने छोटे लक्ष्यों का बचाव करते हुए लगातार जीत दर्ज की है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए मुंबई की टीम को हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ करना होगा। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक को अच्छी शुरूआत मिली है और वह इसे बड़ी पारी में तब्दील करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
Roger Federer ने फ्रेंच ओपन में खेलने का किया ऐलान
बल्लेबाजी में दिखाना होगा जौहर
मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी दिन बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखा सकते हैं।पिछले मैच के बाद रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम मध्य ओवरों में थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी कर सकती है।
Asian Weightlifting Championships : झिल्ली दलबेहरा ने भारत को 26 साल बाद दिलाया गोल्ड
डेथ ओवरों में रहा शानदार प्रदर्शन
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण पिछले दो मैचों में शानदार रहा है। डेथ ओवरों में मुख्य गेंदबाज बुमराह ने तीन विकेट और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने छह विकेट लेकर असाधारण प्रदर्शन किया है। लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले दो मैचों में सात विकेट झटके है। वहीं स्पिनर कृणाल भी अपनी टीम को सफलता दिलाने के लिये बेताब होंगे। मुंबई की टीम ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी उतार सकती हैं।
अजिंक्य रहाणे को खिला सकती है दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे सकारात्मक चीज शिखर धवन की फार्म है जो अभी तक टूर्नामेंट में 186 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे हैं। धवन और युवा पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी खतरनाक है। दिल्ली की टीम चेपॉक की धीमी पिच को देखते हुए फिर से अजिंक्य रहाणे को खिला सकती हैं। कप्तान रिषभ पंत में किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत है। दिल्ली कैपिटलस के पास मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं।
स्पिनर्स को मिलेगा फायदा
दिल्ली की तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआई दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और क्रिस वोक्स करेंगे। उनके पास एनरिच नॉर्ट्जे के रूप में एक अतिरिक्त विकल्प भी हैं जो टीम से जुड़ गए हैं। दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ चार तेज गेंदबाजों को खिलाया था, लेकिन चेन्नई में वे और स्पिनरों को खिला सकते हैं क्योंकि यह पिच स्पिनरों के लिए फायदेमंद है। दिल्ली के पास अमित मिश्रा, प्रवीण दुबे और नए खिलाड़ी शम्स मुलानी के भी विकल्प हैं, जो रविचंद्रन अश्विन के मददगार हो सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
रिषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरूद्ध जोशी।
ये हैं मुंबई इंडियंस के योद्धा
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकुल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डीकॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कोल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंदुलकर।