मुंबई। IPL के 14वें सीजन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। IPL 2021 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है।
IPL 2021: मुंबई इंडियंस के रोहित के साथ लगातार 9वें साल भी हुआ ऐसा
चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने 36 गेंदों पर 54 रनों की धुआधार पारी खेली। अपनी पारी में रैना ने 4 छक्के भी ठोके। उनके अलावा मोईन अली ने 36, रायडू ने 23 और रविंद्र जडेजा ने 26 रनों की पारी खेली। हालांकि चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल सैम करन का रहा। जिन्होंने 15 गेंदों पर 34 रनों की धुंआधार पारी खेली। अब दिल्ली को जीत के लिए रन बनाने होंगे। दिल्ली के लिए आवेश खान ने 2 विकेट झटके।
MOre power to you!
#WhistlePodu #Yellove #CSKvDC
pic.twitter.com/eVuvMLG3u9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2021
रैना की 39वीं फिफ्टी
सुरेश रैना ने IPL में अपनी 39वीं फिफ्टी लगाई। सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी भी की। तीनों संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। लीग में सबसे ज्यादा 48 फिफ्टी डेविड वॉर्नर के नाम है। शिखर धवन 41 फिफ्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
RAIsing our #Yellove heartbeats! The return of the Chinna Thala! #WhistlePodu #Yellove #CSKvDC
pic.twitter.com/e2eE6Z3k3d
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2021
DC vs CSK: चेन्नई टीम की शुरुआत खराब
DC vs CSK मैच में CSK टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 7 रन पर लगातार 2 ओवर में 2 विकेट गंवाए। मैच के दूसरे ओवर में आवेश खान ने फाफ डु प्लेसिस को LBW किया। तीसरे ओवर में क्रिस वोक्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को कैच आउट कराया। ऋतुराज ने 8 बॉल पर 5 रन बनाए। 60 रन पर टीम को तीसरा झटका लगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोइन अली 24 बॉल पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अश्विन की बॉल पर धवन ने उनका कैच लिया।
That first wicket feeling
How good has @chriswoakes been on his DC debut?
#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #CSKvDC pic.twitter.com/h9zerR70X2
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 10, 2021
चेन्नई टीम ने 123 के स्कोर पर अंबाती रायडू के रूप में चौथा विकेट गंवाया। टॉम करन ने रायडू को 23 रन पर पवेलियन भेजा। टीम 14 रन ही जोड़ पाई थी कि सुरेश रैना भी रनआउट हो गए। रैना ने 36 बॉल पर 54 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2 बॉल खेलकर खाता नहीं खोल सके। उन्हें आवेश खान ने क्लीन बोल्ड किया।
IPL 2020 में दिल्ली ने दोनों मैच में चेन्नई को हराया
पिछला सीजन धोनी की टीम CSK के लिए अच्छा नहीं रहा था। CSK पहली बार प्ले-ऑफ से बाहर हुई और नंबर-7 पर रही थी। पिछले सीजन में चेन्नई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम से 2 मैच खेले थे और दोनों में हार मिली थी।
IPL 2021: KKR और सनराइजर्स हैदराबाद में कल होगी भिड़ंत
चेन्नई ने 8 बार फाइनल खेला
CSK ने लीग में सबसे ज्यादा 8 बार (2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019) फाइनल खेला है। इस दौरान 3 बार (2018, 2011, 2010) खिताब जीता। वहीं, दिल्ली टीम एक ही बार फाइनल खेल सकी। यह मौका पिछले सीजन में मिला था। तब मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त मिली थी।
Wrestling: अंशु और सोनम ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वालीफाई
आमने-सामने
DC vs CSK: दिल्ली और चेन्नई के बीच अब तक हुए 23 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी है। चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं। वहीं, दिल्ली की टीम 8 मैच ही जीत सकी है, लेकिन पिछले सीजन में दिल्ली ने दोनों भिड़ंत में चेन्नई को हराया था। 2020 में पहले मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से और दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराया था।
IPL 2021 का दूसरा मैच आज, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी दुनिया की नजरें
DC vs CSK: दोनों टीमें
- चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
- दिल्ली: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वोक्स, टॉम करन, आर. अश्विन, अमित मिश्रा और आवेश खान।