Home Cricket IPL 2021: राजस्थान को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ IPL टूर्नामेंट से...

IPL 2021: राजस्थान को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ IPL टूर्नामेंट से बाहर

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन में एक बाद एक हार का सामना कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं, क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कंफर्म कर दिया है कि फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर IPL 2021 के इस सीजन के लिए वापसी नहीं कर पाएंगे। इंग्लैंड के 26 वर्षीय के गेंदबाज जोफ्रा ने इस सप्ताह अभ्यास शुरू किया है। ECB और ससेक्स की टीम उनकी फिटनेस की करीब से निगरानी कर रही है।

IPL 2021: जीत हासिल करने के लिए RR और KKR की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव

अगले सप्ताह से ससेक्स के साथ फुल प्रैक्टिस शुरू करेंगे आर्चर

ECB ने बयान मे कहा कि, आर्चर अब अगले सप्ताह से ससेक्स के साथ फुल प्रैक्टिस शुरू करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह मई महीने के मध्य तक क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस दौरान वह दर्द मुक्त रहते हुए गेंदबाजी करना जारी रखेंगे। हालांकि, ECB इस बात की पुष्टि बाद में करेगा कि वह किन मैचों के लिए वापसी करेंगे।

IPL 2021: दूसरी जीत के साथ 5वें स्थान पर पहुंची PBKS

आपसी सहमति से लिया फैसला
ECB के मुताबिक, अगर जोफ्रा आर्चर को IPL में खेलना होता, तो उन्हें 8 दिन की एक अनिवार्य क्वारैंटाइन का पालन करना होता। इससे उनकी प्रैक्टिस और फिटनेस दोनों पर असर पड़ता। यह IPL टूर्नामेंट में उनकी वापसी के लिए आदर्श स्थिति नहीं थी। रॉयल्स और आर्चर दोनों ने मिलकर आपसी सहमति से यह फैसला लिया है।

IPL 2021: जानिए, KKR और RR में से कौन किस पर भारी

स्टोक्स पहले से ही इंग्लैंड जा चुके
आर्चर से पहले बेन स्टोक्स भी उंगली की चोट के कारण इंग्लैंड वापस जा चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए यह भी एक बड़ा झटका था। दोनों इंग्लिश खिलाड़ी रॉयल्स के लिए काफी अहम माने जाते हैं। ऐसे में राजस्थान टीम की परेशानी और बढ़ गई है।

आर्चर ने अब तक IPL में 35 मैच खेले

आर्चर के दाहिने हाथ की 29 मार्च को सर्जरी की गई थी। राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट के बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। आर्चर ने अब तक IPL में कुल 35 मैच खेले हैं और 46 विकेट चटकाए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version