जेद्दा। IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन आयोजित हुआ। इसमें सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति के साथ पहुंची थी। फैंस अगले सीजन में अपने कई पसंदीदा प्लेयर्स को दूसरी टीमों से खेलते हुए देखेंगे तो कई प्लेयर्स फिर से अपनी पुरानी टीम का ही हिस्सा बन गए हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में इस बार खर्च हुई रकम ने सभी के होश जरूर उड़ा दिए। इससे एकबार फिर से साबित हो गया कि आखिर क्यों ये पूरे क्रिकेट जगत की सबसे महंगी टी20 लीग है। इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर्स में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रहे।
Presenting the squads of all the 🔟 teams at the end of #TATAIPLAuction 🔥🔥
We can’t wait for #TATAIPL 2025 to begin 🥳 pic.twitter.com/kQhm65UblK
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024
मेगा ऑक्शन में कुल 639.15 करोड़ रुपए हुए खर्च
IPL Mega Auction में इस बार कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा थे जिनको लेकर पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनको लेकर फ्रेंचाइजी मोटी रकम खर्च करने के लिए तैयार रहेंगी और ऐसा ही देखने को भी मिला। जिसमें ऋषभ पंत को जहां अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपए खर्च कर दिए तो वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने लेने के लिए 26.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 639.15 करोड़ रुपए खर्च हुए जो आईपीएल के इतिहास में अब तक हुए किसी भी ऑक्शन में सबसे ज्यादा खर्च होने वाली रकम भी है जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त हो गए।
𝗔 𝗵𝗶𝘀𝘁𝗼𝗿𝗶𝗰 𝗺𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 #TATAIPLAuction! 👏 👏
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎:
Here’s how the 13-year-old Vaibhav Suryavanshi – the youngest ever player to be bought in the auction – joined #RR 👌 👌#TATAIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/eme92pM7jy
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024
कुल 182 प्लेयर्स को लेकर लगी ऑक्शन में बोली
इस बार IPL Mega Auction में कुल 577 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें से 182 प्लेयर्स को लेकर बोली लगी। इसमें से 62 खिलाड़ी विदेशी हैं। इस बार ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने अधिकतम प्लेयर्स जिसकी संख्या 25 है उतने खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल करने में कामयाब रहे। इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े ऐसे नाम भी रहे जिनको लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी को नहीं दिखाया जिसमें सबसे बड़ा नाम डेविड वॉर्नर का था।
IND vs AUS: कंगारुओं पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, भारत ने 295 रनों से जीता पर्थ टेस्ट
किस फ्रेंचाइजी ने खरीदे कितने खिलाड़ी?
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL Mega Auction में कुल 25 खिलाड़ी खरीदे। इसमें 7 विदेशी प्लेयर्स हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 23 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 7 विदेशी प्लेयर्स हैं। गुजरात टाइटंस ने 7 विदेशी समेत कुल 25 खिलाड़ी खरीदे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विदेशी समेत 21 खिलाड़ी खरीदे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने कुल 24 खिलाड़ी खरीदे। इसमें 6 विदेशी प्लेयर्स हैं। मुंबई इंडियंस ने 23 प्लेयर्स लिए। इसमें 8 विदेशी हैं। पंजाब किंग्स ने 25 खिलाड़ी खरीदे। इसमें 8 विदेशी हैं। राजस्थान ने 6 विदेशी समेत 20 खिलाड़ी खरीदे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 खिलाड़ी लिए। इसमें 8 विदेशी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 विदेशी खिलाड़ी खरीदे। इसमें 7 विदेशी हैं।
IPL Auction ने बदला टीमों का चेहरा, यहां देखिए टीमों में शामिल खिलाड़ियों की सूची
इस बार अनसोल्ड रह गए कई दिग्गज खिलाड़ी
इस बार IPL Mega Auction में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी रहे जो नहीं बिके। इनमें सबसे पहला नाम डेविड वॉर्नर का है। वॉर्नर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, फिन एलन, शार्दुल ठाकुर और मुस्तफिजुर रहमान भी अनसोल्ड रहे। इनके साथ-साथ नवीन उल हक, डेरिल मिशेल, राइली रूसो और जेम्स विंसी पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई। भारत के मयंक अग्रवाल भी अनसोल्ड रह गए।