Home Cricket IPL 2022: Sunrisers Hyderabad ने हांसिल की सीजन की पहली जीत, चेन्नई...

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad ने हांसिल की सीजन की पहली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार

0
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad achieved the first win of the season, Chennai's fourth consecutive defeat latest sports news in hindi
Abhishek Sharma of the Sunrisers Hyderabad and Kane Williamson captain of the Sunrisers Hyderabad during match 17 of the TATA Indian Premier League 2022 (IPL season 15) between the Chennai Superkings and the Sunrisers Hyderabad held at the DY Patil Stadium in Mumbai on the 9th April 2022 Photo by Rahul Gulati / Sportzpics for IPL

नई दिल्ली। IPL 2022 के तीसरेे डबल हेडर के पहले मुकाबले में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने Chennai Super Kings (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया है। यह हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। चेन्नई नेे पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 17.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। इसी हार के साथ में अब चेन्नई पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर आ गई है।

चेन्नई की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings के बल्लेबाजों ने मात्र 32 रन पर ही अपने दोनों ओपनर रोबिन उथ्थप्पा (15) और ऋतुराज गायकवाड (15) को खो दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए माईन अली (48) और अंबाती रायडू (27) ने मिलकर पारी को संभालते हुए 62 रनों की अहम साझेदारी की।

98 रन पर रायडू का विकेट गिरने के बाद चेन्नई के बाक़ी बचे बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर पाए और पूरी टीम 154 रनों का साधरण स्कोर ही बना सकी। Sunrisers Hyderabad की ओर से वॉशिंगटन सुन्दर ने 4 ओवर में 21 रन देकर तथा टी नटराजन ने 4 ओवर में 30 रन देकर शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।

अभिषेक ने खेली शानदार पारी

155 रनों केे आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Sunrisers Hyderabad के दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन ने मिलकर 89 रानों की शानदार साझेदारी की। अभीषेक शर्मा ने 50 गेंदों पर 75 रन तथा विलियमसन ने 40 गेंदों पर 32 रन बनाए। वहीं, राहुल त्रिपाठी ने भी 15 गेंदों में तूफानी 39 रन बनाए। अभीषेक कोे इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version