Home Cricket IPL 2021: हर मैच के बाद Orange Cap की सूची में हो...

IPL 2021: हर मैच के बाद Orange Cap की सूची में हो रहा है बदलाव

0

IPL 2021: Orange Cap की रेस में शीर्ष 5 बल्लेबाजों में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग यानी  (IPL 2021) के 14वें सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर मैच के बाद ऑरेंज कैप (Orange Cap) की सूची में परिवर्तन हो रहा है। मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच के बाद भी इस सूची में फेरबदल हुआ है।

IPL2021: जानिए, RCB और SRH की कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

इस खिलाड़ी को मिलती है ऑरेंज कैप

गौरतलब है कि ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलता है जो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान इसके लिए दौड़ चलती रहती है।IPL 2021 की अभी तक की स्थिति की बात करें तो अब तक खेले गए पांच मैचों के बाद ऑरेज कैप की रेस में टॉप पांच बल्लेबाजों में सिर्फ भारतीय बल्लेबाज हैं।

Hockey : भारतीय हॉकी टीम की पहली हार, प्रैक्टिस मैच में मिली 1-0 शिकस्त

ऑरेज कैप की रेस में राणा शीर्ष पर 

ऑरेज कैप की रेस में सबसे आगे यानी इस सूची में शीर्ष पर पर कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) के नीतीश राणा हैं। राणा ने दो मैचों की दो पारियों में 137 रन बनाए हैं। दो मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक जमाए हैं। 80 रन उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने अभी तक 15 चौके और छह छक्के जड़े हैं।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये ऑलराउडर IPL से बहार

119 रनों की पारी के साथ दूसरे नंबर पर RR के संजू 

ऑरेज कैप की दौड़ में राजस्थान रॉयल्स(RR) के कप्तान संजू सैमसन दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। सैमसन ने एक मैच की एक पारी में 119 रन ठोके हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। 119 रन बेस्ट स्कोर है। उन्होंने अभी तक 12 चौके और 7 छक्के जड़े हैं।

तीसरे नंबर पर PBKS के राहुल

इस सूची में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) के केएल राहुल हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। अभी तक उन्होंने 7चौके और 5 छक्के लगाए है।

यादव चौथे स्थान पर

सुर्यकुमार यादव ऑरेज कैप की दौड़ में चौथे नंबर पर चल रहे हैं। यादव ने दो मैचों की दो पारियों में अबतक 87 रन बनाए हैं। 56 उनका सर्वाधिक स्कोर है। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। अभी तक उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के जड़े हैं।

शिखर धवन पांचवें नंबर पर

इस सूची में पांचवें नंबर पर शिखर धवन हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)के खिलाफ मैच में 85 रनों की पारी खेली थी। अभी तक धवन ने 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version