IPL 2021 Auction : अर्जुन तेंदुलकर IPL की नीलामी में शामिल, 1097 खिलाड़ी रजिस्टर

1257
Advertisement

नई दिल्ली। चेन्नई में IPL 2021 Auction (नीलामी) में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है। इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं। IPL 2021 Auction में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के साथ हरभजन सिंह और चेतेश्वर पुजारा के अलावा एस श्रीसंत भी हैं।

विदेशी में सबसे ज्यादा 56 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (42) और द. अफ्रीका (38) का नंबर है। इसी तरह यूएई के 9, नेपाल के 8, स्कॉटलैंड के 7, बांग्लादेश के 5 और आयरलैंड, अमेरिका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के एक-एक खिलाड़ी को सूची में शामिल किया गया।

IPL 2021 Auction 18 फरवरी को होगा। अगर सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखती हैं तो 61 स्थानों के लिए नीलामी होगी। 21 कैप्ड भारतीय और 186 कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। 27 एसोसिएट खिलाड़ी भी हैं। नीलामी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शामिल नहीं होंगे।

Australian Open 2021 से पहले चोटिल हुईं सेरेना और अजारेंका

अर्जुन ने इस साल BCCI के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम की तरफ से मैच खेला था। यह मैच खेलने के साथ ही वह IPL 2021 Auction में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। 20 लाख की न्यूनतम बेस प्राइस के साथ अर्जुन इस साल की नीलामी में शामिल होंगे।

सुशील कुमार को राहत, फिर होगा SGFI का चुनाव

हरभजन सिंह ने पिछले सीजन में कोरोना महामारी फैलने की वजह से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। नीलामी से पहले टीम द्वारा रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की आखिरी तारीख से पहले भज्जी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हें रिलीज करने की गुजारिश की थी। 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ वह इस नीलामी में शामिल होंगे। वहीं आइपीएल से 7 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करने वाले एस श्रीसंत 75 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में होंगे।

Tokyo Olympics : योशिरो मोरी ने मांगी माफी, इस्तीफे से इंकार

किंग्स इलेवन पंजाब IPL 2021 Auction में सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ प्रवेश करेगी। उसके बाद आरसीबी (35.90 करोड़ रुपये) का स्थान होगा। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये बचे हैं। इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपये का पर्स है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply