IND(W) vs BAN(W): हरलीन, स्मृति और जेमिमा की पारी बेकार, भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच टाई

0
99
Advertisement

ढ़ाका। IND(W) vs BAN(W) के तीसरा और आखिरी वन-डे मैच टाई हो गया है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। ढ़ाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हो गई। ढ़ाका में खेली गई 3 मैचों की इस वन-डे सीरीज में पहला मैच बांग्लादेश ने 40 रन से जीता था। वहीं, दूसरे मैच में मेहमान टीम इंडिया ने मेजबान को 108 रन से करारी शिकस्त दी थी।

IND vs WI 2nd Test Live: तीसरे दिन का खेल शुरू; वेस्ट इंडीज 352 रन से पीछे, क्रीज पर मैकेंजी और ब्रेथवेट मौजूद

फर्गना होक की शानदार शतकीय पारी

IND(W) vs BAN(W) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को ओपनर शमिमा सुल्ताना और फर्गना होक ने मिलकर शानदार शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 गेदों में 93 रन की साझेदारी की। शमिमा 78 गेंदों में 52 रन की अर्धशतक जड़कर आउट हो गई। वहीं, फर्गना ने 160 गेंदों में 107 रन की शतकीय पारी खेली। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Korea Open 2023: फाइनल में पहुँची सात्विक और चिराग की जोड़ी, सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी को हराया

भारत ने सिर्फ 34 रन के भीतर गवांए 6 विकेट

IND(W) vs BAN(W) 226 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने पहले 2 विकेट ओपनर शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया के रूप में गवां दिये थे। इसके बाद चौथे नंबर पर खेलने आई हर्लीन देओल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर टीम को भारी दबाव से हटाया। दोनों ने 142 गेंदों में 107 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था। स्मृति 85 गेंदों में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गई।

Ashes 2023: बेयरेस्टो 99 पर नाबाद रहकर भी शतक से चूके, चौथे टेस्ट में बने अजब-गजब रिकॉर्ड्स

IND(W) vs BAN(W) इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई कप्तान हरमनप्रीत कौर हर्लीन के साथ अच्छी साझेदारी निभा रही थी। लेकिन, 34वें ओवर में वे नाहिदा अक्तर की गेंद पर आउट होकर पर्वलियन लौट गई। कम अंतराल में गिरे दोनों अहम विकेट के बाद हर्लीने पारी को अकेले ही आगे बढ़ाना शुरु किया। लेकिन, वे भी 108 गेंदों में 77 रन बनाकर रन आउट हो गई। जीत की ओर जाती दिख रही भारतीय टीम आखिरी 8 ओवर में 35 रन भी नहीं बना सकीं।

Asian Games 2023: आज फैसले की घड़ी, विनेश-बजरंग को ट्रायल से छूट पर हाईकोर्ट सुनाएगा निर्णय

IND(W) vs BAN(W) हर्लीन के आउट होते ही टीम ने सिर्फ 34 रन के भीतर ही 5 विकेट गवां दिये। टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स 45 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर आखिरी तक संघर्ष कर रही थी। लेकिन, अफसोस वे अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाई। बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अक्तर ने 10 ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मरूफा अक्तर ने 2 विकेट तथा सुल्ताना खातून, रबैया खान और फहिमा खातून ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here