INDW vs AUSW: आखिरी टी20 मैच आज, अब आंकड़े सुधारने उतरेगी टीम इंडिया

0
123
INDW vs AUSW 5th T20 Live India vs Australia Smriti Mandhana Shafali Verma
Advertisement

मुंबई। INDW vs AUSW टी20 सीरीज पहले ही हार चुकी महिला भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज 5वें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर महत्वपूर्ण मौकों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी है लेकिन सुपर ओवर तक खिंचे मैच में जीत दर्ज करने के अलावा वह सफलता हासिल नहीं कर पाई है।

PAK vs ENG: इतिहास बनाने से महज 55 रन दूर इंग्लैंड, पाक का होगा सूपड़ा साफ

दबाव बरकरार रखने में सफल नहीं हुई भारतीय महिलाएं

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियन टीम अभी तक सभी मैचों में भारतीय टीम द्वारा बनाए गए दबाव से उबरने में सफल रही है। INDW vs AUSW पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद अगले दोनों मैचों में भारतीय टीम ने उसके शीर्ष क्रम को लडख़ड़ा दिया था। ऐसे में मध्यक्रम की बल्लेबाज एलिस पैरी ने अहम भूमिका निभाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका में फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना भारत की तैयारियों के लिए अच्छा है। मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीयों की कमजोरियों को खुलकर उजागर किया है।

Team India: यहां जानिए कौन हैं टी20, वनडे और टेस्ट में इस साल सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी

जेमिमा रोड्रिग्स ने किया निराश, रिचा घोष से आस

शेफाली वर्मा अगले महीने पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी और उन्हें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। जेमिमा रोड्रिग्स एक बार फिर से ऐसी स्थिति में पहुंच गई हैं, जहां उन्हें अपना स्थान का बचाव करने के लिए खेलना पड़ेगा। INDW vs AUSW पिछले चार मैचों में नाकाम रहीं है। वहीं भारत को युवा रिचा घोष के रूप में अच्छी फिनिशर मिल गई है। लेकिन, मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे छोर से अच्छा सहयोग मिलने पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

IND vs BAN: भारत ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट, अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसा बांग्लादेश

गेंदबाजी ने बढ़ा दी है टीम प्रबंधन की चिंता

गेंदबाजी में स्पिनर दीप्ति शर्मा के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया है। पिछले छह महीनों में गेंदबाजी की अगुआ रही रेणुका सिंह और अंजलि सरवानी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। जहां तक ऑस्ट्रेलिया का सवाल है तो वह सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उपकप्तान ताहलिया मैकग्रा ने INDW vs AUSW मैच की पूर्व संध्या पर सूचित किया कि कप्तान एलिसा हीली मुकाबले के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगी। हीली चौथे टी20 के दौरान पैर में चोट लगने के कारण 30 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गईं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here