Home Cricket IND vs BAN: भारत ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट, अक्षर-कुलदीप...

IND vs BAN: भारत ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट, अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसा बांग्लादेश

0
IND vs BAN Test Live India beat Bangladesh by 188 runs, Axar patel, Kuldeep Yadav Dominate

चट्टोग्राम। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया है। मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रनों की दरकार थी और उसके 6 विकेट शेष थे। लेकिन पांचवें दिन पहले सत्र के एक घंटे से भी कम समय में ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की दूसरी पारी को 324 रनों पर समेट दिया। इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए।

IND vs BAN: आखिरी दिन ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

– मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन को आउट करके टीम इंडिया को सातवीं सफलता दिलाई है। उमेश यादव ने उनका कैच पकड़ा। मेहदी हसन ने 48 गेंद में 13 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन चौके निकले।

– शाकिब अल हसन के रूप में बांग्लादेश को आठवां झटका लगा। कुलदीप यादव ने शाकिब को बोल्ड कर बांग्लादेश को आठवां झटका दिया। शाकिब ने 108 गेंद में 84 रन बनाए।

– कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को नौवां झटका दिया है। उन्होंने इबादत हसन को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। इबादत ने पांच गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए।

– अक्षर पटेल ने तैजुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी समाप्त की।

चौथे दिन अच्छी शुरूआत के बाद ढेर हुआ बांग्लादेश

बांग्लादेश ने IND vs BAN मैच में चौथे दिन की शुरुआत बिनी किसी विकेट के नुकसान के 42 रनों के साथ की थी। उसकी सलामी जोड़ी नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। लेकिन जैसे ही ये जोड़ी टूटी बांग्लादेश की बल्लेबाजी बिखर गई और इसमें अक्षर पटेल, कुलदीप का योगदान रहा। प्छक् अे ठ।छ मैच में भारत को हालांकि पहला विकेट उमेश यादव ने दिलाया जिन्होंने शांतो को आउट किया। शांतो 156 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 67 रन बनाए।

अक्षर और कुलदीप ने किया खेल

इसके बाद यासिर अली को अक्षर ने आउट किया। लिटन दास कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। यासिर ने पांच और लिटन ने 19 रन बनाए। इसके बाद अश्विन ने दूसरा छोर संभाले खड़े हसन को शतक बनाने के तुरंत बाद आउट कर दिया। IND vs BAN मैच में उन्होंने 224 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। अक्षर ने फिर मुशफिकुमर रहीम की 23 रनों की पारी का अंत कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। उन्होंने नुरूल हसन को पवेलियन की राह दिखाई।

IND vs BAN: कब्जे में पहला टेस्ट, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन, भारत को 4 विकेट

शाकिब को मिला मिराज का साथ, अब आखिरी दिन का इंतजार

यहां लगने लगा कि चौथे ही दिन भारतीय टीम अपने स्पिनरों के दम पर जीत हासिल कर लेगी। लेकिन, कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने उसके इंतजार को आखिरी दिन तक के लिए बढ़ा दिया। IND vs BAN मैच में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक मैच में शाकिब 69 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। मिराज 40 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नौ रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version