Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, BCCI फैसले पर कायम

0
366
India will not go to Pakistan for Asia Cup 2023, BCCI stands by the decision
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2023: बहरीन में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की आपात बैठक आज 4 फरवरी को आयोजित होनी है। बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह इस बैठक में शामिल होने के लिए बहरीन पहुंच गए हैं। इस बैठक का आयोजन पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी के कहने पर किया जा रहा है ताकि पाकिस्तान के Asia Cup 2023 की मेजबानी के अधिकारों पर फैसला किया जा सके। इस बैठक से पहले ही बीसीसीआई के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया किसी भी हालत में एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप होने की संभावना ना के बराबर हैं। ऐसे में संभावना है कि टूर्नामेंट को या तो यूएई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिसमें पीसीबी मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा या श्रीलंका दूसरा विकल्प हो सकता है।

ICC Women’s T20 WC 2023 के लिए भारत समेत सभी टीमों के स्क्वॉड घोषित

BCCI सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि जय शाह एसीसी की बैठक के लिए बहरीन पहुंच चुके हैं। लेकिन Asia Cup 2023 के मसले पर बीसीसीआई का रुख नहीं बदलेगा। भारत, पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगा, क्योंकि बोर्ड को सरकार से इस संबंध में कोई हरी झंडी नहीं मिली है।“ इतना ही नहीं हाल ही में पेशावर में हुए बम धमाकों ने पाकिस्तान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर सुरक्षा चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है।

World Cup 2023 में किसे मिलेगी सीधी एंट्री, एक स्थान के लिए 3 टीमों में जंग

आज एशिया कप 2023 के होस्ट देश पर होना है फैसला

दरअसल, पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने ACC की आपतकालीन बैठक बुलाने की मांग की थी। इस मांग को एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने मान लिया था। शनिवार को बहरीन में एसीसी की बैठक होगी। जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष दोनों इस बैठक में मौजूद रहेंगे। पिछले साल दिसंबर में, एसीसी अध्यक्ष शाह ने महाद्वीपीय निकाय का कार्यक्रम जारी किया था और Asia Cup 2023 के आयोजन स्थल का उल्लेख नहीं किया था। इसके चलते सेठी ने शाह पर “एकतरफा निर्णय“ लेने का आरोप लगाया था।

Tri Nation Series: फाइनल मुकाबले में भारत को झटका, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया

हालांकि इससे पहले ही अक्टूबर 2022 में BCCI सचिव जय शाह ने आधिकारिक तौर पर मीडिया को बताया था कि भारत-पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। इसके बाद तत्कालीन पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप में खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भी इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here