David Miller: सदमे में आए डेविड मिलर, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

0
380
India vs South Africa ODI Series David Miller shocked, expressed pain by sharing video
Advertisement

रांची। David Miller: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में डेविड मिलर (David Miller) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले टी20 और अब वनडे सीरीज में मिलर का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। इसी बीच मिलर के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिससे उन्हें बड़ सदमा लगा है। मिलर की एक नन्ही फैन का दक्षिण अफ्रीका में निधन हो गया है। मिलर ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस दुख भरी खबर को अपने फैंस से साझा किया। हालांकि यह नन्ही फैन कौन है, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dave Miller (@davidmillersa12)

मिलर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पोस्ट लिखा, ’’मेरी प्यारी प्रिसेंस, हमेशा प्यार रहेगा!’’ दरअसल मिलर की यह छोटी सी फैन कैंसर से पीड़ित थी। हालांकि, अभी तक इसकी भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। खुद मिलर ने भी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। वीडियो में दोनों की कई तस्वीरें दिख रही हैं। वह क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आ रही है। David Miller के इस पोस्ट पर दुनिया के कई खिलाड़ियों ने दुख जताया है। वेस्टइंडीज के रयाद एमरिट और भारत के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने कमेंट कर अपनी श्रद्धांजलि दी है।

IND vs SA 2nd ODI: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

जबर्दस्त फॉर्म में हैं मिलर

दक्षिण अफ्रीका के हालिया भारत दौरे पर डेविड मिलर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। David Miller ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, पहले वनडे में नाबाद 75 रन बनाए। हालांकि टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसने वनडे सीरीज में वापसी की और पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची और तीसरा मंगलवार (11 अक्तूबर) को दिल्ली में खेला जाएगा।

PAK vs NZ: बाबर के बूते पाक ने न्यूजीलैड को 6 विकेट से दी मात

अफ्रीका की बल्लेबाजी का आधार हैं मिलर

David Miller के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 147 वनडे और 107 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 41.54 की औसत से 3614 रन बनाए हैं। इस दौरान पांच शतक और 16 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। वहीं, टी20 में उनके नाम 2069 रन हैं। उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में लगाए हैं। मिलर आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here