India Vs New Zealand 3rd T20: भारत ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, अंतिम मुकाबला 73 रन से जीता

0
542
Advertisement

कोलकाता। India Vs New Zealand 3rd T20: कोलकाता में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैडं का सूपड़ा साफ कर दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा (56) टॉप स्कोरर रहे। NZ के लिए मिचेल सेंटनर के खाते में 3 विकेट आए।

मैन ऑफ द मैच रहे पटेल

185 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया और पूरी टीम 17.2 ओवर के खेल में 111 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मार्टिन गुप्टिल (51) को छोड़ कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। भारत की जीत में 3 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

WICKET!

Phillips tries to take the game to him with a reverse sweep, but @akshar2026 has fired this in. He is bowled for a duck.

Live – https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/Uf5ijDbR4R

— BCCI (@BCCI) November 21, 2021

टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बढ़िया रही। 13 गेंदों पर मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने मिचेल (5) को आउट कर तोड़ा। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर ने मार्क चैपमैन (0) को विकेट की पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। अक्षर ने अपनी घातक गेंदबाजी को जारी रखा और अगले ही ओवर में ग्लेन फिलिप्स (0) का विकेट चटकाया।

इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 56, ईशान किशन ने 26, श्रेयस अययर ने 25 बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। भारत के लिए पारी का 20वां ओवर काफी खास रहा। इस ओवर में तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बटोरे। चाहर 8 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

T20 International Cricket: रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत जोरदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 38 गेंदों पर 69 रन जोड़े। यह जोड़ी कीवी टीम के लिए खतरनाक साबित हो रही थी, लेकिन मिचेल सेंटनर ने ईशान (29) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चार गेंदों के बाद ही सेंटनर ने सूर्यकुमार यादव (0) का विकेट चटकाया। कप्तान सेंटनर यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में उन्होंने पिछले दोनों मैचों में विनिंग शॉट लगाने वाले ऋषभ पंत (4) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 56 रन बनाकर ईश सोढी की गेंद पर आउट हुए। NZ को 5वीं सफलता ट्रेंट बोल्ट ने वेंकटेश अय्यर (20) को आउट कर दिलाई। वेंकटेश के आउट होने के दो गेंदों के बाद ही एडम मिल्ने ने श्रेयस अय्यर (25) को आउट कर मैदान से बाहर भेजा।

India Vs New Zealand 3rd T20: रोहित के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में केएल राहुल और आर अश्विन की जगह ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-XI में शामिल किया। वहीं, NZ की टीम में टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दिया गया है और आज मिचेल सेंटनर टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

तीसरे टी20 मैच से पहले गैर कानूनी रूप से टिकट बेचने के लिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम के पास 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- 60 मैच टिकटों को बड़ी कीमत पर बेचा गया था जिन्हें गिरफ्तार किए लोगों से प्राप्त किया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा- स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Indonesia Masters: सेमीफाइनल में जापान की यामागुची से हारीं पीवी सिंधु

दोनों टीमें

IND– रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।

NZ– मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here