Virat Kohli ने इस मामले में तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

0
528
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी निराश किया। उम्मीद की जा रही थी कि, विराट कोहली पहली पारी में कुछ खास करके अपनी फॉर्म में वापस लौट आएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्रीज पर पैर भी नहीं टिकाने दिया और वो अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। एंडरसन की गेंद पर Virat Kohli को जोस बटलर ने विकेट के पीछे लपक लिया और वो गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। इस टेस्ट सीरीज में विराट बनाम एंडरसन की भी चर्चा चल रही थी, जिसमें फिलहाल एंडरसन ने बाजी मार ली। वहीं विराट कोहली ने शून्य पर आउट होकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धौनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Tokyo Olympics: Golf… गोल्ड से बस एक कदम दूर अदिति अशोक

धौनी का तोड़ा रिकॉर्ड 

Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट टेस्ट में बतौर कप्तान 9वीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। बतौर कप्तान धोनी टेस्ट क्रिकेट में आठ बार शून्य पर आउट हुए थे।

Tokyo Olympics Wrestling: सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग, पदक से एक कदम दूर

गोल्डन डक पर आउट होने वाले कप्तान

भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर नौ बार आउट होने वाले कप्तान Virat Kohli बन गए हैं तो वहीं वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली सबसे ज्यादा यानी 9 बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार विराट कोहली ही डक पर आउट हुए हैं। वो तीन बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गोल्डन डक हुए हैं।

Tokyo Olympics Wrestling: सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग, पदक से एक कदम दूर

बाबर आजम को भी पीछे छोड़ा

साल 2021 में Virat Kohli चौथी बार बतौर कप्तान इंटनेशनल क्रिकेट में शू्न्य पर आउट हुए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया जो अब तक तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। साल 2011 में वो चार बार शून्य पर आउट हुए थे जबकि साल 2017 में वो पांच बार शून्य पर आउट हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here