Home Cricket Team India के लिए राहत, ऋषभ पंत हुए फिट, जल्द जुड़ेंगे टीम...

Team India के लिए राहत, ऋषभ पंत हुए फिट, जल्द जुड़ेंगे टीम से  

0

नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड का दौरा कर रही Team India के लिए राहत की खबर है। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोरोना को मात दे दी है। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। अब वे मंगलवार को डरहम में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

ICC के सदस्य बने मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड

Team India कल खेलेंगी वार्म अप मैच 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट का एक दल इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम यहां मौजूद है। इस दौरे की शुरुआत आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से हुई थी। अब टीम मेजबान के साथ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार है। 20 जुलाई को Team India पहले वार्म अप मैच में खेलने उतरेगी।

India vs Sri Lanka: पहले वनडे में लगी रिकॉडर्स की झड़ी 

ऋषभ कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित

बता दें कि Team India के विकेटकीपर ऋषभ पंत कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनको तुरंत ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में भेज दिया गया था। टीम से अलग रहने की वजह से ही वह प्रैक्टिस मैच के लिए डरहम रवाना नहीं हुए थे। अब खबर है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। पंत ने आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर लिया है। उनकी रिपोर्ट बिल्कुल सामान्य है।

Tokyo Olympics: स्केटबोर्डिंग से लेकर सर्फिंग तक चार नए खेल शामिल

…तो मिल सकती है केएल राहुल को विकेटकीपिंग 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी थी कि Team India के एक खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनको कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने के लिए आइसोलेशन में रखा गया था। साथ ही बचे हुए सभी खिलाड़ियों को भी दूर रखा गया था। टीम के दूसरे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी टीम से अलग ही थे। सूत्रों के अनुसार पंत और साहा के प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं होने पर अब केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version