भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले इस टीम में खेलेंगे अश्विन

0
799
Advertisement

लंदन। इंडियन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) काउंटी क्रिकेट में उतरने वाले हैं। दरअसल, 4 अगस्त से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अश्विन लंदन में हैं। इस सीरीज की तैयारी के लिए ही उन्होंने काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमाने का निर्णय लिया है। अब अश्विन आज से ओवल में समरसेट के खिलाफ शुरू हो रहे काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे की तरफ से खेलेंगे।

Euro Cup Final: इंग्लैंड और इटली के बीच खिताबी जंग आज

सरे टीम की तरफ से Ashwin के खेलने की औपचारिक रूप से पुष्टि भी कर दी गई है। टीम के अनुसार अश्विन सिर्फ इस मैच के लिए ही टीम से जुड़ेंगे। दरसअल, हाशिम अमला के साथ सीन एबॉट दूसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल थे। लेकिन एक दूसरे मुकाबले के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई और अब उनकी जगह अश्विन को टीम में शामिल कर लिया गया है।

Wimbledon 2021: एश्ले बार्टी ने जीता पहला विंबडलन खिताब

उन्हें न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन द्वारा रिप्लेस किया गया था, जिन्हें पिछले सप्ताह हैम्पशायर के साथ सरे के मैच के पहले दिन ग्लूट इंजरी का सामना करना पड़ा था और वह अभी आगे नहीं खेल पाएंगे। जैमीसन की चोट के खुलासे के बाद सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने Ashwin को टीम में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी। सरे टीम चैंपियनशिप के आखिरी दो ग्रुप मैच जीतकर डिवीजन वन का सपना देख रही है।

Copa America 2021: Messi का सपना पूरा, अर्जेंटीना ने जीता खिताब

जबकि हैम्पशायर के साथ खेले गए ड्रा के बाद अब सरे के लिए टॉप 2 में रह पाना खासा मुश्किल है। क्लब और Ashwin दोनों इस मैच में खेलने के लिए सहमत हो गए हैं। अश्विन पिछले महीने भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से इंग्लैंड में ही रह रहे हैं। वह इंग्लैंड के साथ अपनी टेस्ट सीरीज से पहले इस मैच के बाद भारत की टेस्ट टीम के साथ जुड़ जाएंगे। अश्विन को इस मैच का फायदा इसलिए भी मिलेगा, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here