Home Cricket India vs England: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

India vs England: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

0

India vs England: कोहली 3 नंबर पर 10 हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज 

नई दिल्ली। India vs England के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया, जिसमें कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। आइए आपको इन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।

Sachin Tendulkar Corona संक्रमित, खुद को किया होम क्वारैंटीन

कोहली ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में फिफ्टी जड़कर एक खास कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके तहत वह तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर 10 हजार रन पूरे करने वाले वनडे इतिहास के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह कमाल किया था।

Saina Nehwal पहुंची Orleans Masters Badminton के सेमीफाइनल में

टॉप-5 में पहुंचे विराट 

India vs England के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में जैसे ही कप्तान विराट कोहली ने 41 रन बनाए तो उनके नाम एक ओर रिकॉर्ड स्थापित हो गया। विराट एकदिवसीय मैच में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में पहुंच गए। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को पछाड़ दिया। विराट ने अब तक 94 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 5442 रन बनाए हैं। इससे पहले स्मिथ के 150 मैच में 5416 रन थे। पोंटिंग इस लिस्ट में 230 मैचों में 8497 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं।

भारत में इन 3 स्टेडियम्स पर खेला जाएगा 2022 AFC महिला एशिया कप Football

रिषभ पंत ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

रिषभ पंत ने 192.50 के स्ट्राइक रेट से 77 रन ठोके। यह किसी भारतीय बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में 75 रन से या इससे ऊपर की पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 192.30 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए थे।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने लगाए सबसे ज्यादा सिक्स 

India vs England के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में कुल 34 छक्के लगाए गए। इसमें से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 20 सिक्स लगाए। यह वनडे की एक पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 13 छक्के लगाए थे।

जेसन-बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी पार्टनरशिप की
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ लगातार तीसरे मैच में 100+ रन की साझेदारी की। इस मैच में इन दोनों ने 102 गेंदों पर 110 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड के लिए इन दोनों ने सबसे ज्यादा 13वीं बार सेंचुरी पार्टनरशिप की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version