India vs England: 2 दिन में इंग्लैंड को 10 विकेट से धोया, भारत सीरीज में 2-1 से आगे

1474
Advertisement

अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। महज 2 दो दिन में ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर धमाका कर दिया। यह क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में 22वां मौका है। जब कोई टेस्ट सिर्फ 2 दिन में ही समाप्त हो गया हो। दूसरी पारी में टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 49 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बिना कोई विकेट खोए हांसिल कर लिया।

इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर समाप्त हुई थी। जबकि भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 81 रनों पर ही समाप्त हो गई थी।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 25 और कप्तान जो रूट ने 19 रन बनाए। टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला।

इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवाए

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए। स्पिनर अक्षर पटेल ने जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अक्षर ने टीम को 19 रन पर तीसरा झटका दिया। डॉम सिबनी 7 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।

Vijay Hazare Trophy 2021: Prithvi Shaw का दोहरा शतक, मुंबई ने पांडिचेरी को दी मात

50 रन पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स को 25 रन पर LBW किया। अश्विन ने करियर में 11वीं बार स्टोक्स को शिकार बनाया। इसके बाद अक्षर ने कप्तान जो रूट को 19 रन पर LBW किया। यह इंग्लैंड टीम को 56 रन पर 5वां झटका रहा।

दूसरे दिन भारत की पहली पारी भी 145 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को सिर्फ 33 रनों की लीड मिली है। ऐसे में टेस्ट अब खासे रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। हालांकि जिस लिहाज से दो दिनों में पिच से स्पिनर्स को मदद मिली है, उससे तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होने वाला है।

इंग्लैंड के 112 रनों का पीछा करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे। ऐसे में लग रहा था कि भारत पहली पारी में बड़ी लीड लेगा। लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही टीम इंडिया भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल भी टीम इंडिया पूरा नहीं खेल पाई और बाकी बचे 7 विकेट कल के स्कोर में महज रन जोड़कर पवेलियन लौट गए।

दूसरे दिन भारत की पहली पारी भी ढह गई है। टीम इंडिया के 8 विकेट गिर चुके हैं और खाते में सिर्फ 134 रन ही जुड़े हैं। दूसरे दिन मैच के पहले सत्र में टीम इंडिया ने दूसरे दिन सिर्फ 35 रन बनाए हैं और उसके 5 विकेट आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड पर भारत को सिर्फ 22 रनों की लीड ही मिली है। फिलहाल, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा क्रीज पर हैं।

टीम इंडिया ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 26 रन ही खाते में जोड़े थे कि अजिंक्य रहाणे (7 रन), रोहित शर्मा (66 रन), ऋषभ पंत (1) और वाशिंगटन सुन्दर पवेलियन लौट गए। जैक लीच ने रहाणे और रोहित को LBW किया। इसके बाद कप्तान जो रूट ने ऋषभ पंत को कैच आउट कराया।

मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम पहली पारी में 48.4 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 3विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे। क्रीज पर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे टीके हुए थे।

राजस्थान में शुरू होगी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना, बनेंगे खेल स्टेडियम

सधी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने लगातार 2 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। ओपनर शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर की बॉल पर जैक क्राउली ने उनका विकेट लिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके और स्पिनर जैक लीच ने उन्हें LBW किया।

इससे पहले, पहली पारी में इंग्लैंड के लिए 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें जॉनी बेयरस्टो और ओपनर डॉम सिबली शून्य पर आउट हुए। भारत में पहली बार टेस्ट खेल रहे जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 विकेट चटकाए, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।

अक्षर ने ढहाया मिडिल ऑर्डर 

स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को ढहाया। उन्होंने मैच के 7वें ओवर में इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया। अक्षर ने जैक क्राउली को 53 रन पर LBW किया। क्राउली के करियर की यह चौथी टेस्ट फिफ्टी रही। भारतीय स्पिनर ने बेन स्टोक्स (6) को भी LBW किया। उन्होंने जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया। आखिर में बेन फोक्स को क्लीन बोल्ड किया।

इससे पहले डाॅम सिबली को इशांत शर्मा ने खाता खोलने से पहले ही पवेलियन लौटा दिया। जाॅनी बेयरस्टो भी बिना खाता खोले ही अक्षर पटेल का शिकार बने। हालांकि दूसरे छोर पर जैक क्राउली ने मोर्चा संभाले रखा और अपना अर्द्धशतक पूरा किया। लेकिन 53 रनों के स्कोर पर क्राउली भी अक्षर पटेल का शिकार बन गए। कप्तान जो रूट सिर्फ 17 रन ही बना सके और अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

अहमदाबाद के मोटेरा में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव किए गए। रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस, ओली स्टोन और मोइन अली को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। उनकी जगह जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली की वापसी हुई। जबकि भारतीय टीम भी दो बदलावों के साथ मैदान पर होगी। भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। कुलदीप के स्थान पर वॉशिंग्टन सुंदर और मोहम्मद सिराज के स्थान पर जसप्रीत बुमराह की टीम में शामिल किया गया है।

अगर भारतीय टीम यह टेस्ट मैच भी जीत लेती है तो विराट का घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ की बराबरी पर आ जाएगा। तब भारतीय मैदानों पर विराट के नाम 29 टेस्ट में 22 जीत हो जाएगी। दूसरी ओर स्टीव वॉ ने भी अपने घरेलू मैदानों (ऑस्ट्रेलिया में) में 29 में से 22 मैचों में जीत हासिल की थी।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply