नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ट्रेंट ब्रिज में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 278 रन बनाए। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 95 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई है। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 84, रवींद्र जडेजा ने 56 और जसप्रीत बुमराह ने 28 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं, जेम्स एंडरसन ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत के आखिरी तीन विकेटों की साझेदारी में 73 रन बने।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के टी-टाइम तक बिना विकेट खोए 11 रन बनाए हैं। रॉरी बर्न्स और डॉम सिबली क्रीज पर हैं।
James Anderson, at 39, becomes the third-highest wicket-taker in Test cricket 🐐#ENGvIND | #WTC23 pic.twitter.com/vo874jWePa
— ICC (@ICC) August 6, 2021
लोकेश राहुल 84 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। एंडरसन का यह 620वां टेस्ट विकेट है। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं।
#TeamIndia have now taken the lead.
Live – https://t.co/TrX6JMiei2 #ENGvIND pic.twitter.com/DHHD8JwGs4
— BCCI (@BCCI) August 6, 2021
रवींद्र जडेजा ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
Ravindra Jadeja goes past 2000 Test runs with a glorious boundary 👏👏#TeamIndia | @imjadeja pic.twitter.com/HA7sizpJUq
— BCCI (@BCCI) August 6, 2021
इससे पहले दूसरे दिन बारिश की वजह से महज 33.4 ओवर का खेल हो सका। तीसरे दिन भी बारिश ने मैच में बाधा डाली और कुछ देर के लिए खेल को रोका गया। बारिश के बाद शुरु हुए खेल के बाद ऋषभ पंत 25 रन बनाकर ओली रॉबिंसन की गेंद पर आउट हुए।
And the rain arrives after just 11 deliveries 🌧️#ENGvIND | #WTC23 | https://t.co/HOyTN16tXL pic.twitter.com/5ow20f7GXi
— ICC (@ICC) August 6, 2021
Day 3 begins 🌥️
India are 125/4, trailing by 58 runs.
How many more will they add today?#ENGvIND | #WTC23 | https://t.co/HOyTN16tXL https://t.co/x8rYihkEyn
— ICC (@ICC) August 6, 2021
एक विकेट और लेते ही वे भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। एंडरसन और कुंबले के नाम टेस्ट में 619-619 विकेट हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में ग्लेन मैक्ग्रा के बाद एंडरसन दूसरे तेज गेंदबाज हैं। टॉप-5 में वे अकेले एक्टिव प्लेयर भी हैं।
Women’s Hockey: रोने लगीं प्लेयर्स तो पीएम मोदी ने बढ़ाया ढांढस
बारिश के कारण तीन बार रूका खेल
बारिश ने दूसरे दिन का खेल तीन बार रोका। लंच के बाद के खेल में बारिश ने पहली बार बाधा डाली। अंपायरों ने टी-टाइम जल्दी ले लिया। इसके बाद जब दोबारा खेल हुआ तो 1 बॉल के बाद ही बारिश फिर शुरू गई। इसके बाद भारतीय टाइमिंग के अनुसार रात 9ः30 बजे खेल शुरू हुआ। इस बार 2 गेंद के बाद बारिश ने फिर से मैच रोक दिया। फिर आगे खेल शुरू नहीं हो सका।
Tokyo Olympics Wrestling: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल हारे, मेडल की उम्मीद बरकरार
15 रन बनाने में भारत ने गंवाए चार विकेट
India vs England के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक समय बिना विकेट गंवाए 97 रन बना चुके भारत ने 15 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा 36 रन, चेतेश्वर पुजारा 4 रन और विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर रन आउट हुए। एंडरसन ने लगातार 2 बॉल पर विराट और पुजारा को पवेलियन भेजा। विराट एंडरसन टेस्ट में फेल हुए और इस दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ने उन्हें टेस्ट में छठी बार पवेलियन भेजा।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 183 रन
India vs England के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धारधार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 183 रनों पर सिमेट दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। उऩके अलावा और कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। यहां तक की उसकी टीम के चार बल्लेबाल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद शमी ने 3, शार्दूल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।
PM मोदी का ऐलान, खेल रत्न पुरस्कार अब Major Dhyan Chand अवार्ड होगा
4 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनरके साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया
India vs England के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे हैं। स्पिन में रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे। मयंक अग्रवाल भी चोटिल हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।