Home Cricket India vs England Live : अभी भी बारिश का ब्रेक डाउन, भारत...

India vs England Live : अभी भी बारिश का ब्रेक डाउन, भारत ने 15 रन में खोए 4 विकेट

0

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ट्रेंट ब्रिज में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रोकना पड़ा है। अब तक भारत ने पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से 72 रन पीछे है। फिलहाल लोकेश राहुल और रिषभ पंत क्रीज पर हैं। भारत को 5वां झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा है। रहाणे महज 5 रन बनाकर रन आउट हो गए।

एंडरसन ने लगातार दो गेंदों में चटकाए दो विकेट

राहुल ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी लगाई। इससे पहले भारत ने 7 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा 36 रन, चेतेश्वर पुजारा 4 रन और विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे। एंडरसन ने लगातार 2 गेंदों पर विराट और पुजारा को पवेलियन भेजा। दोनों ही बल्लेबाजों को जोस बटलर के हाथों कैच आउट किया। विराट एंडरसन टेस्ट में फेल हुए और इस दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ने उन्हें टेस्ट में छठी बार पवेलियन भेजा।

पहले विकेट के लिए 97 रन की पार्टनरशिप

लंच से पहले आखिरी ओवर (37.2) में रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने सैम करन के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा।  रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की पार्टनरशिप हुई। यह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) में पिछले 10 सालों में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित और शुभमन गिल के नाम था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन की पार्टनशिप की थी।

भारत ने दूसरे दिन 21 रन से आगे खेलना शुरू किया
टीम इंडिया ने दूसरे दिन 21 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन रोहित शर्मा 9 रन और लोकेश राहुल 9 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

India vs England : भारत के पास इंग्लैंड पर बढ़त बनाने का मौका

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 183 रन 

India vs England के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धारधार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 183 रनों पर सिमेट दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। उऩके अलावा और कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। यहां तक की उसकी टीम के चार बल्लेबाल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद शमी ने 3, शार्दूल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।

BAN vs AUS : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में दी शिकस्त

4 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनरके साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया

India vs England के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे हैं। स्पिन में रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे। मयंक अग्रवाल भी चोटिल हैं।

Olympic में भारतीय Hockey टीम का सबसे अधिक रहा दबदबा

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत की प्लेइंग इलेवन 
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version