IND vs WI: वेस्टइंडीज ने किया टी20 टीम का ऐलान, निकोलस पूरन की धमाकेदार वापसी

508
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में निकोलस पूरन का नाम शामिल है। इसके अलावा 2 साल बाद ओसेन थॉमस की भी वापसी हुई है। वहीं शे होप भी टीम का हिस्सा बने हैं। इन खिलाडिय़ों के जुडऩे से रोवमैन पावेल की कप्तानी वाली टीम की सूरत मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में भारत के लिए टी20 सीरीज में फतेह की राह आसान नहीं होगी।

टी20 सीरीज में खेले जाने है 5 मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होना है। IND vs WI पहला मुकाबला वहीं खेला जाएगा जहां पर तीसरा और निर्णायक वनडे खेला जा रहा है। पहला टी20 खेलने के बाद टीम गुयाना के लिए रवाना होगी, जहां सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। जबकि टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिकी जमीन पर 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।

Ashes 2023: एक बार फिर विवादों में फंसे Ben Stokes, स्मिथ का कैच छोड़कर लिया रिव्यू

फॉर्म में निकोलस पूरन, टीम इंडिया को दे सकते हैं टेंशन

इससे पहले निकोलस पूरन ने ये कहते हुए कि वो उपलब्ध नहीं होंगे, वनडे टीम के चयन से खुद को दूर रखा था। लेकिन, IND vs WI टी20 सीरीज में वो भारत के खिलाफ तहलका मचाने को तैयार हैं। भारत के लिए खतरे वाली बात ये है कि पूरन अभी धमाकेदार फॉर्म में हैं। अमेरिकी जमीन पर अभी-अभी खत्म हुए मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में उन्होंने 13 छक्कों के साथ 55 गेंदों पर 137 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। वेस्टइंडीज के नजरिए से अच्छी बात ये है कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच भी अमेरिका में ही है।

FIFA Women’s World Cup: शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ न्यूजीलैंड बाहर, आज होंगे चार अहम मैच

इन खिलाडिय़ों की वेस्टइंडीज की टी20 टीम में वापसी

पूरन की तरह ही जेसन होल्डर ने भी सेम वजह बताकर वनडे सीरीज से किनारा कर लिया था। लेकिन IND vs WI टी20 सीरीज में वो भी खेलते दिखेंगे। होल्डर के अलावा 2 साल बाद ओसेन थॉमस वापसी करने जा रहे हैं। थॉमस ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2021 में खेला था। ठीक वैसे ही फरवरी 2022 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले शे होप भी इस सीरीज में वापसी करने जा रहे हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply