Home Cricket IND vs WI: पहले टेस्ट में महज एक दिन बाकी, टीम इंडिया...

IND vs WI: पहले टेस्ट में महज एक दिन बाकी, टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी तय नहीं; तीन नामों पर मंथन

0
IND vs WI 1st Test: West Indies won the toss and elected to bat first, Yashasvi and Ishaan will debut latest sports news in hindi

पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कल से यानि 12 जुलाई से खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट हैं। टीम इंडिया साल 2019 के बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार को भुलाते हुए एक नई शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए तीन बड़े दावेदार मैदान में मौजूद हैं।

BAN vs AFG: आज क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा अफगानिस्तान, बांग्लादेश के सामने सम्मान बचाने की चुनौती

परखा हुआ हीरा है शुभमन गिल

पिछले कुछ समय से शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है। वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और उनके पास ओपनिंग करने का अपार अनुभव है, जो IND vs WI सीरीज में टीम इंडिया के काम आ सकता है। उन्होंने अभी तक 16 टेस्ट मैचों में 921 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। ऐसे में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

TNPL 2023: दो ओवर में जीत के चाहिए थे 37 रन, इस जोड़ी ने एक ही ओवर में ठोक दिए 33; जड़े 5 छक्के

टीम प्रबंधन यशस्वी जायसवाल पर भी लगा सकता है दांव

यशस्वी जायसवाल को IND vs WI दौरे के साथ पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल 2023 के 37 आईपीएल मैचों में 32.56 की औसत से 1172 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है और उन्होंने ओपनिंग करते हुए कई धमाकेदार पारियां खेली हैं।

World Cup 2023: डरबन में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी साजिश, न्यूट्रल वेन्यू पर मैच की मांग उठाएगा पीसीबी

ऋतुराज गायकवाड़ भी है ओपनिंग के प्रबल दावेदार

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की। उन्होंने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 590 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका बल्ला जमकर बोला है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाई प्लेयर्स में शामिल थे, लेकिन शादी की वजह से उन्होंने नाम वापस ले लिया था। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। वह IND vs WI टूर पर भारत के लिए डेब्यू करने के प्रबल दावेदार हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version