Home Cricket Ind vs WI ODI Series : भारत को झटका, चार खिलाड़ी कोरोना...

Ind vs WI ODI Series : भारत को झटका, चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, आज का प्रैक्टिस सेशन रद्द

0

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज ( Ind vs WI)के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाली है। इससे पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। उसकी टीम के चार खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा कुछ और नामों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। स्टैंडबाई में हाल ही में शामिल किए शाहरुख खान और साई किशोर को मुख्य टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं, आज से शुरू होने वाले टीम के प्रैक्टिस सेशन को भी रद्द कर दिया गया है।

Ashley Giles ने इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

ये खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से अहमदाबाद में खेली जाने वाली टी-20 मैचों की सीरीज से पहले शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर के अलावा स्टैंडबाई में शामिल किए गए नवदीप सैनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा 4 अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सभी लोगों को होटल के दूसरे फ्लोर में शिफ्ट कर दिया गया है।

Pro Kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे दबंग दिल्ली को चुनौती

भारत का 1000वां वन-डे मैच

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद तीन दिन के क्वारैंटाइन से गुजर रही थी। टीम इंडिया को 6 फरवरी को अहमदाबाद में अपना 1000वां वन-डे मैच खेलना था। अब कोरोना संक्रमित आने के बाद धवन, गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर सीरीज में नहीं खेले पाएंगे। इन्हें एक सप्ताह के क्वारैंटाइन में रहना होगा और उसके बाद दो नेगेटिव RT-PCR आने के बाद ही वे टीम से जुड़ सकेंगे।

Maternity Leave for Footballers: इंग्लैंड में महिला फुटबॉलरों के लिए खास बदलाव

ये दो खिलाड़ी बन सकते हैं टीम का हिस्सा

BCCI ने टीम के ऐलान के कुछ दिन बाद ही तमिलनाडु के ऑल राउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया था। अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

रोहित शर्मा की बतौर कप्तान पहली सीरीज

फुलटाइम वन-डे कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की बतौर कैप्टन यह पहली सीरीज है। यह सीरीज बतौर कप्तान रोहित के लिए बहुत महत्वपूर्ण भी है, क्योंकि भारत को 2023 में घरेलू मैदानों पर वन-डे वर्ल्ड कप भी खेलना है।

6 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे सभी मैच

Ind vs WI के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version