बार्बाडोस। IND vs WI दूसरे वन-डे मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में आज करैबियाई टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में 181 रन बनाए थे। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
Ashes 2023: दूसरी पारी में मजबूत हुई इंग्लैंड, 9 विकेट पर बनाए 389 रन, 31वें शतक से चुके जो रूट
होप और कार्टी की मैच विजय साझेदारी
IND vs WI 182 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम को ओपनर काईल मेयर्स और ब्रेनडन किंग ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की। मेयर्स ने 28 गेंदों में 36 रन तथा किंग ने 23 गेंदों में 15 रन बनाए। कम अंतराल में 4 महत्वपूर्ण विकेट गवांने के बाद वेस्ट इंडीज पर भारी दबाव आ गया था।
लेकिन, कप्तान शाई होप ने केसी कार्टी के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने नाबाद रहते हुए 5वें विकेट के लिए 118 गेंदों में 91 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई। होप ने 80 गेंदों में सर्वाधिक 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कार्टी ने होप का अच्छा साथ निभाते हुए 65 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने ओवर में रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
Chess: पांच वर्षीय तेजस ने रचा इतिहास, फिडे रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी बने
भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
IND vs WI भारतीय ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन ने भारत को अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 101 गेंदों में 90 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी। लेकिन, इस साझेदारी के बाद करैबियाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत की आधी टीम को पवैलियन भेज दिया है। भारत ने सिर्फ 23 रन के भीतर ही अपने महत्वपूर्ण 5 विकेट गवां दिये है।
शुभमन बड़ा शॉर्ट लगाने के कारण 49 गेंदों में 34 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, ईशान ने 55 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आज नंबर-3 पर विराट की जगह खेलने आए संजू सैमसन ने सिर्फ 9 बनाकर सस्ते में अपनी विकेट गवां दी। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या 7 रन तथा ऑलराउंडर अक्षर पटेल मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए है।
छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुर्यकुमार यादव भी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सकें और 25 गेंदों में 24 रन पर अपना विकेट गवां दिया। वहीं, विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 10 तथा युवा स्टार शार्दुल ठाकुर 16 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोटी ने 3-3 विकेट लिए है। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट तथा जेयडेन सील्स और यानिक कैरिया ने 1-1 विकेट प्राप्त किये है।
Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, सर डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त
ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में आज भारत के कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। वहीं, वेस्ट इंडीज की कमान अब-भी शाई होप के हाथ में ही है। IND vs WI मैच में आज भारत के 2 अनुभवी स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह टीम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। वहीं, वेस्ट इंडीज की टीम में रोवमैन पोवेल और ड्रेक्स की जगह अल्जारी जोसेफ और कैसी कार्टी को शमिल किया गया है। दोनों टीम के बीच अब-तक कुल 140 मैच खेले गए है। जिसमें भारत ने 71 मैच तथा वेस्ट इंडीज ने 63 मैचों में जीत हासिल की है।
T20 World Cup 2024: 20 टीमों में होगा धमाल; 15 टीमें हुई क्वालीफाई, आखिरी पांच स्थानों के लिए जंग
भारतीय टीम में कौन-सा खिलाड़ी कहां खेलेगा
IND vs WI मैच में आज शुभमन गिल और ईशान किशन को ओपनिंग करने का मौका मिला है। राईटी और लेफ्टी का यह कॉम्बिनेशन वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को काफी परेशान कर सकता है। संजू सैमसन को आज विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेलने का मौका दिया गया है। संजू ने अब-तक खेले गए 11 वन-डे मैचों में 66 की औसत से 330 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं, अक्षर पटेल 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
IND vs WI: दूसरा वनडे आज; कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करेगी टीम इंडिया, सीरीज जीत पर निगाहें
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: शुभमन गिल, ईशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्ट इंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप(कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स