T20 World Cup 2024: 20 टीमों में होगा धमाल; 15 टीमें हुई क्वालीफाई, आखिरी पांच स्थानों के लिए जंग

0
362
Advertisement

दुबई। T20 World Cup 2024: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस मेगा इवेंट का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 सितंबर तक किया जाएगा। जहां कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप के लिए भारत में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा कुछ ही दिनों में टिकट भी बिकने शुरू हो जाएंगे। इसी बीच अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी भी तैयारी कर रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर खेले जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसा पहली बार होगा जब इतनी टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी।

IND vs WI: दूसरा वनडे आज; कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करेगी टीम इंडिया, सीरीज जीत पर निगाहें

इन टीमों को मिला वर्ल्ड कप का टिकट

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बीच दुनिया भर के अलग-अलग रीजन में टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेले जा रहे हैं। इन क्वालीफायर के जरिए टीमों को वर्ल्ड कप में एंट्री मिल रही है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप 8 टीमों ने अगले साल होने वाले T20 World Cup 2024 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया था। वहीं दो टीमें आईसीसी की टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुकी हैं। इन टीमों ने रीजनल क्वालीफायर शुरू होने से पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। जिन टॉप 8 टीमों ने पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के आधार पर क्वालीफाई किया है उनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का नाम शामिल है। वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया है।

Japan Open 2023: एक महीने में लगातार तीसरा सेमीफाइनल खेलेंगे लक्ष्य, क्वाटरफाइनल में हारे प्रणॉय

तीन टीमों का रीजनल क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन

इसी बीच तीन अन्य टीमों ने भी रीजनल क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करके T20 World Cup 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन टीमों में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी का नाम शामिल है। आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोपियन रीजन क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई किया वहीं पापुआ न्यू गिनी ने इस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर में फिलीपींस को हराकर क्वालीफाई किया है। वहीं होस्ट नेशन होने के कारण वेस्टइंडीज और यूएसए पहले से क्वालीफाई कर चुके हैं। तो कुल मिलकर देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 20 टीमों में से 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। आइए इसकी पूरी लिस्ट को एक साथ देखें।

Chess: पांच वर्षीय तेजस ने रचा इतिहास, फिडे रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी बने

T20 World Cup 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमें

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

भारत

नीदरलैंड

न्यूजीलैंड

पाकिस्तान

साउथ अफ्रीका

श्रीलंका

अफगानिस्तान

बांग्लादेश

वेस्टइंडीज

यूएसए

आयरलैंड

स्कॉटलैंड

पापुआ न्यू गिनी

World Cup 2023: शेड्यूल में नया पेंच, कई मैचों की बदल सकती है तारीख

अब शामिल होने वाली आखिरी पांच टीमों पर निगाहें

बता दें कि T20 World Cup 2024 के बचे हुए पांच स्थानों में एक टीम अमेरिका क्वालीफायर, दो टीम एशिया क्वालीफायर और दो टीम अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई करेंगी। इन 20 टीमों को चार-चार के आधार पर पांच ग्रुपो में बांटा जाएगा। इसके बाद सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं सभी ग्रुप मिलाकर अन्य 6 बेस्ट टीमों को भी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया जाएगा। इसके बाद 16 टीमों के बीच प्री क्वार्टर फाइनल, फिर क्वार्टर फाइनल, फिर सेमीफाइनल और अंत में फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 4 जून से 30 जून तक किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here