IND vs SL: वनडे टीम से पंत बाहर, केएल राहुल अंदर, अब उठे सवाल

0
287
IND vs SL Series Rishabh Pant Knocked out of ODI squad, KL Rahul in
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दोनों ही टीमों में नहीं चुना गया है। जबकि उनसे भी खराब प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल टी20 टीम से तो बाहर हैं लेकिन IND vs SL सीरीज के लिए वनडे टीम में उन्हें जगह मिल गई है। ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि पंत को वनडे टीम में राहुल पर तरजीह क्यों नहीं मिल पाई। उनके टीम में सेलेक्शन नहीं होने पर कयासों का बाजार काफी गर्म है। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट से हटा दिया गया है और वह सिर्फ टेस्ट टीम में होंगे।

हालांकि, अभी तक ना तो बीसीसीआई ने और ना ही चयनकर्ताओं ने इस मामले पर कोई बयान दिया है। टी20 टीम में पंत की जगह विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह दी गई है। वहीं, वनडे में किशन के साथ केएल राहुल के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी होगी। ईशान किशन और संजू सैमसन का प्रदर्शन तो पंत से बेहतर है, ऐसे में उन्हें तो पंत पर तरजीह मिलनी चाहिए थी लेकिन केएल राहुल का चयन इस पूरी कवायद पर सवाल खड़े कर रहा है।

Team India: श्रीलंका के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज से पंत की छुट्टी, सूर्या उपकप्तान

वनडे में पंत का प्रदर्शन

इन तमाम बदलावों के बीच IND vs SL सीरीज के लिए वनडे टीम में ऋषभ पंत का नहीं होना चिंता का विषय जरूर है। इंग्लैंड दौरे पर पंत के शतक की वजह से ही टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पंत ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से 21 वनडे खेले हैं और 38.58 की औसत से 656 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान ईशान किशन ने 10 मैचों में 53 की औसत से 477 रन और केएल राहुल ने 25 मैचों में 48 की औसत से 1056 रन बनाए हैं।

सिर्फ इस कैलेंडर ईयर यानी 2022 की बात करें तो पंत ने 12 मैचों में 37.33 की औसत से 336 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस मामले में पंत केएल राहुल से काफी आगे हैं, लेकिन ईशान किशन से पीछे हैं। राहुल ने 2022 में 10 वनडे मैचों में 27.88 की मामुली औसत से 251 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, ईशान ने 2022 में आठ वनडे मैचों में 59.57 की औसत से 417 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

AUS vs SA: एलेक्स कैरी का दमदार शतक, 386 की बढ़त पर ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित

ईशान और सैमसन का प्रदर्शन
ईशान किशन ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पंत से कम टी20 खेले, लेकिन उनसे ज्यादा रन बनाए। ईशान ने इस दौरान 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.70 की औसत और 128.49 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए। इसमें तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं, सैमसन ने सिर्फ छह मैच खेले और 44.75 की बेहतरीन औसत और 158.40 के शानदार स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।
IND vs SL टी20 सीरीज के लिए Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

Ranji Trophy: उत्तराखंड के इस गेंदबाज के आगे हिमाचल चित, 8 विकेट लेकर 49 रन पर समेटा

IND vs SL वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Aus vs SA: डेविड वॉनर ने 100वें टेस्ट में ठोंका शतक, लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी

भारत और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20I- 3 जनवरी 2023 को मुंबई में खेला जाएगा।

दूसरा टी20I- 5 जनवरी 2023 को पुणे में खेला जाएगा।

तीसरा टी20I- 7 जनवरी 2023 को राजकोट में खेला जाएगा।

IND vs SL वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे मैच- 10 जनवरी 2023 को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

दूसरा वनडे मैच- 12 जनवरी 2023 को कोलकाता में खेला जाएगा।

तीसरा वनडे मैच- 15 जनवरी 2023 को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here