IND vs SL: दूसरे टी20 में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी Team India

545
Image Credit: Twitter
Advertisement

धर्मशाला। IND vs SL: जीत के घोड़े पर सवार टीम इंडिया (Team India) आज यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज फतह की कोशिश करेगी। पहले टी20 मुकाबले में शानदार जीत हांसिल कर चुकी टीम इंडिया अपने नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खासी आक्रामक दिखाई दे रही है। लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में ईशान किशन ने 89 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की थी। लिहाजा टीम को आज भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि दूसरे मैच में बारिश अपना खलल डाल सकती है।

IPL 2022 का शेड्यूल जारी, 26 मार्च से होगा आगाज

विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेले श्रेयस अय्यर ने भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया था और नाबाद 57 रन बनाए थे। दोनों ने Team India को 199 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया को पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में हार नहीं मिली है।

क्या जडेजा को फिर मिलेगा मौका

पहले टी-20 में रवींद्र जडेजा को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते देखा गया था। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जडेजा बैटिंग में बहुत कुछ कर सकते हैं और आगे भी वह चौथे नंबर या टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। रोहित ने कहा था, ’हम मध्यक्रम की कमियों के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि जडेजा ने वापसी कर ली है। हम उनसे काफी उम्मीद करते हैं, इसलिए उन्हें टॉप ऑर्डर में मौका दिया। आगे भी वह Team India के लिए इस भूमिका में दिखते रहेंगे।’ श्रीलंका सीरीज में जडेजा ने चोट के बाद वापसी की है।

Ranji Trophy: अपराजित और इंद्रजीत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले जुड़वा भाई बने

Team India के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

Team India दूसरे मुकाबले में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। ऋतुराज गायकवाड को मौका मिल सकता था, लेकिन वो चोटिल हो गए हैं। लखनऊ टी-20 में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे। वहीं, गेंदाबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टी-20 क्रिकेट में पिछले काफी मैचों में बुमराह वो कमाल नहीं दिखा पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply