पल्लेकेले। IND vs SL: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 162 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को 8 ओवर्स में 78 रन बनाने का लक्ष्य मिला। जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 6.3 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया। भारत ने मैच के साथ अब सीरीज भी जीत ली है। सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26, हार्दिक पंड्या ने 9 बॉल पर 22 और यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए।
A rain-shortened match, and India smashed their way to take a 2-0 lead in the T20Is 🏆
SKY and Gambhir begin their stint with a series win over Sri Lanka 🥇 https://t.co/ITR4nip8gb | #SLvIND pic.twitter.com/GF4WeSHSBV
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 28, 2024
बारिश के कारण 78 रनों का लक्ष्य
भारत की बैटिंग शुरू होने के बाद बारिश ने खलल डाला। टीम इंडिया ने पहले ओवर की 3 गेंदें खेलकर 6 रन बना लिए थे। श्रीलंका से दसुन शनाका पहला ओवर फेंक रहे थे। इसी दौरान बारिश आई और खेल रोकना पड़ा। मैच शुरू होने से पहले भी बारिश से परेशानी हुई थी। जिस कारण मैच 45 मिनट देरी से शुरू हो सका था। इसके बाद लक्ष्य को रिवाइज कर दिया गया। अब भारत को 8 ओवर्स में 78 रनों का लक्ष्य दिया गया।
Three overs left, and India need just 24 runs to seal the series!https://t.co/ITR4nip8gb | #SLvIND pic.twitter.com/F0iauxEJS7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 28, 2024
सैमसन जल्दी आउट, सूर्या-यशस्वी की तेज पारी
बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने भारत की पारी आगे बढ़ाई। सैमसन दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। उन्हें महीश तीक्षणा ने बोल्ड कर दिया। सैमसन के विकेट के बाद भारत ने 2 ओवर में 14 रन का स्कोर बना लिया था। तीसरे ओवर से यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने काउंटर अटैक शुरू किया। वनिंदु हसरंगा के खिलाफ ओवर में 14 रन बन गए। चौथे ओवर में फिर महीश तीक्षणा के खिलाफ 17 रन भी बना दिए। श्रीलंका को मथीश पथिराना ने पांचवें ओवर में दूसरा विकेट दिलाया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लॉन्ग ऑन पोजिशन पर कैच कराया। सूर्या ने 12 बॉल पर 26 रन बनाए।
Bowlers shared the spoils as Sri Lanka are restricted to 161/9 👍 👍
India’s chase has begun with #TeamIndia 6/0!
Scorecard ▶️ https://t.co/R4Ug6MQGYW#SLvIND pic.twitter.com/NUC7ppjRcG
— BCCI (@BCCI) July 28, 2024
IND vs SL: श्रीलंका ने बनाए 161 रन
IND vs SL 2nd T20 मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम से कुसल परेरा ने फिफ्टी लगाई। पथुम निसांका ने 32 और कमिंडु मेंडिस ने 26 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलाएं मिलीं। एक समय श्रीलंका की टीम 15 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना चुकी थी और लग रहा था कि मेहमान टीम बड़े स्कोर तक पहुंचेगी। लेकिन यहीं से भारतीय गेंदबाजों ने टीम को मैच में वापसी करवाई। रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और रियान पराग ने श्रीलंका के बल्लेबाजों पर लगाम कसी और उनकी पारी को 161 रनों तक ही रोक दिया।
खिताबी जीत से चूकी टीम इंडिया, Women’s Asia Cup चैंपियन बनी श्रीलंका
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस मैच के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। भारतीय ओपनर शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया गया है।
Women’s Asia Cup: फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगा भारत
IND vs SL: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका- चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, रमेश मेंडिस और मथीशा पथिराना।