मुंबई। IND vs SL: हार्दिक पंड्या की अगुआई में भारतीय टी20 टीम अपने मिशन 2024 की शुरुआत करने जा रही है। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पहला मैच टी20 मैच आज शाम मुंबई में खेला जाना है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे स्टार्स के बिना ही पंड्या की अगुआई में टीम उस राह पर अपना पहला कदम रखेगी, जो 2024 में वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी में जाएगी। पंड्या की भी नजर टी20 टीम के पूर्णकालिक कप्तान के लिए अपनी पारी की दमदार शुरुआत करने पर होगी। पंड्या की कप्तानी की झलक भारत पहले भी देख चुका हैं जब उनके नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड में बारिश से प्रभावित टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी।
A new year 🗓️
A new start 👍🏻
A new Vice-captain – @surya_14kumar – for the Sri Lanka T20I series 😎#TeamIndia had their first practice session here at Wankhede Stadium ahead of the T20I series opener in Mumbai 🏟️#INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/qqUifdoDsp— BCCI (@BCCI) January 2, 2023
हार्दिक के पास अच्छी कप्तानी दिखाने का बड़ा मौका
इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में टी20 भारतीय टीम के लिए फिलहाल प्राथमिकता नहीं है। लेकिन IND vs SL सीरीज से हार्दिक को भविष्य के लिए यानी 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। हाल के दिनों में भारतीय टीम में जो सबसे बड़ी समस्या नजर आई, वो ये है कि टीम बेपरवाह क्रिकेट नहीं खेल पाई। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खुलकर खेलने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा टीम को टी20 विश्वकप में भुगतना पड़ा था।
🏏 @surya_14kumar and @BhuviOfficial are our Top Performers in T20Is for 2022 👏💪#TeamIndia pic.twitter.com/pRmzxl8TDm
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
ईशान और ऋतुराज को मिलेंगे मौके पर मौके
भारत को 18 महीने बाद अपना अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में ईशान और ऋतुराज को अच्छे खासे मौके मिल सकते हैं। भारत इस साल 15 से भी कम टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा। IND vs SL मैच में पंड्या के पास शुभमन गिल के रूप में एक ओपनर का विकल्प है। हालांकि उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
Suryakumar Yadav बने बेस्ट टी20 क्रिकेटर ऑफ ईयर, सूची में पंत का भी नाम
6 गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं पंड्या, संजू सैमसन पर फिर संशय
हार्दिक प्लेइंग इलेवन में 6 गेंदबाजों को मौका सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पहले मुकाबले में दीपक हुड्डा भी मैदान पर नजर आ सकते हैं। मैनेजमेंट संजू सैमसन और डेब्यू का इंतजार कर रहे राहुल त्रिपाठी में से किसी एक को चुनने की चुनौती है। हालांकि सैमसन की संभावना ज्यादा है। IND vs SL सीरीज के लिए शिवम मावी और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है, मगर तेज गेंदबाजी आक्रमण में अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे। हार्दिक की सेना में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे 2 ऑलराउंडर का विकल्प मौजूद है।
PAK vs NZ: पाक की बड़ी फजीहत, कीवी खिलाड़ी ने पिच को बताया रोड; रनों की बरसात
युवा खिलाडिय़ों के भरोसे रहेगी टीम इंडिया की जीत
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी अभी तक पूरी तरह से मैच फिट नहीं हुए हैं, इसलिए वे भी इस IND vs SL सीरीज को मिस कर रहे हैं। टीम की कमान युवा हार्दिक के हाथ में है और टीम में युवा खिलाडिय़ों को खूब मौका दिया गया है। युवाओं के पास मौका होगा कि तीन मैचों की सीरीज में जितने भी मैच खेलने के लिए मिलें, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आने वाली सीरीज के लिए भी अपना दावा और पुख्ता करें।
IND vs SL पहले टी20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।