PAK vs NZ: पाक की बड़ी फजीहत, कीवी खिलाड़ी ने पिच को बताया रोड; रनों की बरसात

0
307
PAK vs NZ 2nd test day 1 live Big trouble for Pakistan
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर फजीहत झेल रहा है। वजह एक बार फिर पिच ही है। कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है जिसपर फिर से सवाल उठ रहे हैं। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने तो कराची की पिच को रोड ही बता दिया। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनेघन ने कराची पिच की फोटो ट्वीट की और उन्होंने इसे रोड करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘क्या कमाल की रोड है, बल्लेबाजों का सपना।’ मैक्लेनेघन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

IND vs SL: कल पहले टी20 में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, युवा ब्रिगेड मचाएगी धमाल

एकदम सपाट है पिच, कीवी बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

बता दें कराची की पिच सच में ही काफी फ्लैट दिखाई दे रही है। न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम और डेवन कॉनवे को इस पिच पर कोई दिक्कत पेश नहीं आई। दोनों ने पहले विकेट के लिए एक बार फिर शतकीय साझेदारी करते हुए 134 रन जोड़े। बता दें PAK vs NZ पहला टेस्ट भी कराची में ही खेला गया था जहां पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 और न्यूजीलैंड ने 612 रन बना डाले थे। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में भी 311 रन ठोक दिए थे।

कॉनवे ने ठोका शतक, लेथम ने खेली शानदार पारी

बता दें कि कराची में खेले जा रहे PAK vs NZ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में डेवन कॉनवे ने शानदार शतक ठोका। पिछले मैच में ये खिलाड़ी शतक लगाने का मौका चूक गया था। वो 92 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन कॉनवे ने इस बार मौका नहीं गंवाया। टॉम लैथम ने भी 71 रनों की पारी खेली। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी।

पाक-न्यूजीलैंड दोनों ने किया प्लेइंग 11 में बदलाव

न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। PAK vs NZ दूसरे टेस्ट में वैगनर की जगह मैट हेनरी को मौका मिला। वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। नसीम शाह और हसन अली को इस मुकाबले में मौका मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here