मुंबई। IND vs SA : टीम इंडिया और उसके करोड़ो फैंस का सालों का इंतजार आज पूरा हो सकता है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आज भारत और साउथ अफ्रीका में भिड़ंत होगी। 25 साल बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलेगा। करीब ढाई दशक में यह पहला मौका है जबकि इस फॉर्मेट का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिना खेला जा रहा है। IND vs SA Final मैच मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा।
IND vs AUS तीसरा T20 आज: जीत ज़रूरी, हारे तो हाथ से निकलेगी सीरीज
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को आखिरी नया चैंपियन 2000 में मिला था, तब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल हराया था। इतना ही नहीं, 52 साल के टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल का हिस्सा भी नहीं हैं। 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड चैंपियन भी बनी।
इंडिया विमेंस टीम ने तीसरी बार और साउथ अफ्रीका ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। दोनों को किसी भी फॉर्मेट में अपने पहले आईसीसी टाइटल का इंतजार है। दोनों टीमें कभी टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत सकीं।
Shreyas Iyer की हालत में सुधार, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे
पहली बार फाइनल से बाहर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक पल है, जब न तो इंग्लैंड और न ही ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में नजर आएगी। वर्ष 1973 में पुरुष विश्व कप से दो साल पहले आयोजित हुए पहले महिला वनडे विश्व कप का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। तब से लेकर अब तक कुल 12 संस्करण खेले जा चुके हैं और यह 13वां संस्करण है। लेकिन इस बार पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया, दोनों में से कोई भी टीम शामिल नहीं होगी।
IND vs AUS: कोच गंभीर के ‘प्रयोग’ पड़ रहे भारी, ऐसे कैसे होगी वर्ल्ड कप की तैयारी!
पहली बार आमने-सामने होंगी भारत और साउथ अफ्रीका
सेमीफाइनल मुकाबलों में भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया था, वहीं साउथ अफ्रीका ने 4 बार की विजेता इंग्लैंड को मात देकर इतिहास रच दिया। अब दोनों टीमें पहली बार किसी भी महिला विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के लीग चरण में भी दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसने उनके IND vs SA फाइनल तक के सफर को मजबूत आधार दिया।
PKL 2025: दबंग दिल्ली बनी चैम्पियन, फाइनल में पुणेरी पलटन को 30-28 से रौंदा
फाइनल में भारत का रिकॉर्ड निराशाजनक
भारतीय महिला टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, लेकिन इससे पहले दोनों मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था। 2005 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था, जहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवर में मात्र 117 रन पर ऑलआउट हो गई और 98 रन से हारकर खिताब से दूर रह गई।
2017 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। फाइनल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई और 9 रन के बेहद करीबी अंतर से वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया।
PAK vs SA: द. अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की सीरीज बराबर, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59% मैच जीते
वनडे रिकार्ड में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से आगे है। दोनों ने अब तक 34 वनडे खेले, 20 में भारत और 13 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 3-3 मैच जीते हैं। टूर्नामेंट से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को लगातार IND vs SA 5 वनडे भी हराए थे।
SA W vs ENG W: द. अफ्रीका की ऐतिहासिक फाइनल एंट्री में मारिजान कैप का धमाल, तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs SA : दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
- भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
- साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारीजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।
