IND vs SA: अगले मुकाबले में सूर्यकुमार करेंगे बड़ा कमाल, ध्वस्त होगा विराट का महा रिकॉर्ड!

0
108
IND vs SA 2nd t20, mile stone alert for suryakumar yadav, just 15 runs away from fastest 2000 runs in t20i
Advertisement

डरबन। IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा शहर के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। ये मैच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस मैच में वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड के बराबर पहुंच सकते हैं।

West Indies Cricket: देश नहीं अब लीग क्रिकेट को प्राथमिकता, निकोलस पूरन सहित 3 स्टार खिलाड़ियों का सेंट्रल करार से इंकार

सूर्या के पास विराट के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

दरअसल, सूर्यकुमार यादव IND vs SA टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 15 रन बना लेते हैं तो वह संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। ये रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 पारियां खेली थीं। वहीं, सूर्यकुमार यादव 55 पारियों में ही 44.11 की औसत और 171.71 के स्ट्राइक रेट से 1985 रन बना चुके हैं।

IND vs SA: पहला टी20 बारिश ने धोया, अब वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास सिर्फ 5 मौके

टी20 में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

बाबर आजम: 52 पारियां

मोहम्मद रिजवान: 52 पारियां

विराट कोहली: 56 पारियां

केएल राहुल: 58 पारियां

आरोन फिंच: 62 पारियां

U-19 Asia Cup: भारत की यंग बिग्रेड को मिली पाकिस्तान से हार, कठिन हुई सेमीफाइनल की डगर

सूर्यकुमार के पास खास क्लब में शामिल होने का मौका

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 या इससे ज्यादा रन अभी तक तीन बल्लेबाजों ने ही बनाए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास इस खास क्लब में शामिल होने का बड़ा मौका है। इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने ही किया है। गौरतलब है कि IND vs SA टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल गकेबरहा शहर में खेला जाएगा। इस शहर का पुराना नाम पोर्ट एलिजाबेथ था। दोनों टीमें गकेबरहा शहर के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

IND W vs ENG W: आखिरी टी20 में स्मृति मंधाना का कमाल, मैच जीतकर बचाया सम्मान

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम के आंकड़े

सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 3 टी20 मैच ही खेले गए हैं। इनमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 1 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 99 रन हैं। वहीं, इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 179 रन हैं जो साउथ अफ्रीका ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। ऐसे में IND vs SA दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका होगी।

WI vs ENG 3rd ODI: वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच: 10 दिसंबर, 2023, बारिश के चलते रद्द

दूसरा टी20 मैच: 12 दिसंबर, 2023, सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा

तीसरा टी20 मैच: 14 दिसंबर, 2023, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

WPL Auction: अनकैप्ड काशवी गौतम को 2 करोड़, सिर्फ 30 खिलाड़ियों पर दाव

IND vs SA टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here