IND vs SA 2nd ODI: कल इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

0
435
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। पहला मैच 31 रन से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए अब अगला मैच ‘करो या मरो’ वाला हो गया है। मेजबान टीम अगर दूसरा वनडे जीतती है तो वो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी। वहीं, सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के लिए भारत को अब दूसरे वनडे में गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करना होगा। दूसरे वनडे में भारतीय टीम का ऐसी टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी, जिससे वो सीरीज में वापसी कर सके। इसके लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

Legends League Cricket आज से, शुरुआती मैंचों में नहीं खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, जानिए वजह

सूर्य कुमार को मिल सकता है मौका

पहले वनडे में मिली शिकस्त के बाद केएल राहुल की कप्तानी और टीम का चयन पर सवाल उठने लगे हैं। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की जगह ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जो वनडे में अपना डेब्यू करने उतरे। वेंकटेश ऑलराउंडर हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही मध्यम तेज गेंदबाजी भी करते हैं। हालांकि इस मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई, जिसकी काफी आलोचना होने लगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्यकुमार को मौका मिल सकता है।

Women’s AFC Asian Cup Football: ईरान पर जीत हासिल करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगा भारत

शार्दुल की जगह दीपक चाहर 

IND vs SA 2nd ODI के लिए टीम इंडिया की गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में निचले क्रम में आकर अर्धशतक ठोका था। इसके बावजूद उनकी अगले मैच में जगह तय नहीं लग रही क्योंकि गेंदबाजी में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 72 रन लुटा डाले। शार्दुल की जगह दीपक चाहर को टीम में जगह मिल सकती है। दीपक चाहर भारत के लिए अब तक 5 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं।

ICC Test Team Rankings: ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा, तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया 

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here