Home Cricket Ind vs SA 2nd ODI Live: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया...

Ind vs SA 2nd ODI Live: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 288 रन का टारगेट

0

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 85 और कप्तान केएल राहुल ने 55 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर ने नाबाद 55 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने दो विकेट लिए।

शतक से चूके पंत 

शिखर धवन और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 63 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद  शिखर धवन 29 रन बनाकर एडेन मार्करम की गेंद पर आउट हुए। अगले ही ओवर में विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। कप्तान केएल राहुल 55 रन बनाकर सिसंडा मगाला की गेंद पर आउट हुए। राहुल और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। पंत भी शतक पूरा नहीं कर सके और 85 पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर सिर्फ 11 रन बना सके और तबरेज शम्सी की गेंद पर LBW हुए।। वेंकटेश अय्यर 22 रन बनाकर फेहलुकवायो की गेंद पर क्विंटन डिकॉक द्वारा स्टंप कर दिए गए।

Pro kabaddi league : दबंग दिल्‍ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच आज होगी टक्कर 

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि अफ्रीका ने मार्को येन्सन की जगह सिसंडा मगाला को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये 450वां इंटरनेशनल मुकाबला है।

स्टीव स्मिथ को Big Bash League के फाइनल में खेलने की इजाजत नहीं, जानिए वजह 

भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मैच 

पहला मैच 31 रन से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए अब अगला मैच ‘करो या मरो’ वाला हो गया है। मेजबान टीम अगर दूसरा वनडे जीतती है तो वो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी। वहीं, सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के लिए भारत को अब दूसरे वनडे में गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करना होगा।

Pro Kabaddi League : गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स की रोमांचक जीत

मध्यक्रम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी में करना होगा सुधार

टीम इंडिया को अगर दूसरे वनडे से सीरीज में वापसी करनी है, तो गेंदबाजी में सुधार करना होगा। साथ ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी को समझते हुए खेल दिखाना होगा। पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच स्पिनरों ने भी काफी अंतर पैदा किया। अश्विन और चहल ने 20 ओवर में 106 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम, तबरेज शम्सी और केशव महाराज ने 26 ओवर किए और 126 रन दिए देकर चार विकेट लिए। भारतीय स्पिनरों को अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

भारत की प्लेइंग इलेवन 

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वॉन डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांदा मगाला, तबरेज शम्सी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version