IND vs PAK 2021: ऐसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

0
881
IND vs PAK 2021 This may be the playing XI of India and Pakistan in T20 World Cup Match prediction
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs PAK 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार 24 अक्टूबर को दुबई में T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के ग्रुप बी का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के प्रशसंक ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैंस की नजर होगी। हमेशा की तरह इस बार भी इस हाई-वोल्टेज मैच (IND vs PAK 2021) के लिए जबरदस्त हाइप है और ऐसे में इस रोमांचक मैच से पहले जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

T20 World Cup ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी 6 विकेट से करारी शिकस्त

भारत की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरना पसंद करेगी। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि फाइनल फिफ्टीन में से बेस्ट इलेवन का चयन किया जाए। ऐसे में शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में बाकी के खिलाड़ी मैदान पर होंगे, लेकिन इस टीम में भी बदलाव की गुंजाइश नजर आती है, क्योंकि हार्दिक पांड्या शायद अभी भी गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

विराट कोहली ने किया खुलासा, हार्दिक इस T20 World Cup में गेंदबाजी करेंगे या नहीं

IND vs PAK 2021: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान घोषित कर चुका है प्लेइंग इलेवन

उधर, पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऐसे में सिर्फ एक खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा और ये खिलाड़ी कौन होगा, ये देखने वाली बात होगी। माना जा रहा है कि शोएब मलिक और हैदर अली में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, जबकि एक खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा। पाकिस्तान भी तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा।

Aus vs SA Live : ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से दी शिकस्त

IND vs PAK 2021: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस सोहेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here