दुबई। IND vs PAK 2021 Live: वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया है। 152 के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया। शुरू से ही दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी रहे।
बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। पाक टीम ने मुकाबला 13 गेंद पहले ही जीतकर अपने नाम किया। वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत रही। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया।भारत की शुरूआत बेहद खराब रही लेकिन कप्तान विराट कोहली ने 57 शानदार रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कोहली का रिषभ पंत ने तेज तर्रार 39 रन बनाकर अच्छा साथ दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 और हसन अली ने 2 विकेट हांसिल किए।
1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia!👏 👏
Captain @imVkohli going steady. 👍 👍#T20WorldCup #INDvPAK
Follow the match ▶️ https://t.co/eNq46RHDCQ pic.twitter.com/xhmWQNJJWg
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021
SL vs BAN Live: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दी 5 विकेट से आसान शिकस्त
शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को 0 पर आउट कर पाक को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। अफरीदी ने अगले ही ओवर में केएल राहुल (3) को आउट कर भारत को जोरदार झटका पहुंचाया। टीम इंडिया को पहली बाउंड्री 18 गेंदों के बाद मिली, जब सूर्यकुमार यादव ने शाहीन अफरीदी की गेंद वह छक्का लगाया। तीसरे विकेट के लिए कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों पर 25 रन जोड़कर पारी को संभालने का काम किया, लेकिन तभी हसन अली ने सूर्या (11) को आउट कर भारत की कमर तोड़कर रख दी। ऋषभ पंत और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 53 रन जोड़े। शानदार बैटिंग कर रहे पंत (39) को पवेलियन भेजने का काम शादाब खान ने किया।
कोहली की लगातार तीसरी फिफ्टी
टी-20 WC में भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये लगातार तीसरा 50+ स्कोर रहा। इससे पहले उन्होंने 2016 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 82 और वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए थे।
मैच में हार-जीत का क्या असर होगा
भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-12 के ग्रुप 12 में हैं। इस ग्रुप में कुल 6 टीमें हैं। यानी बिना दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर हुए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक टीम को पांच में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे। भारत-पाकिस्तान मुकाबले में जो टीम हारेगी उसके लिए ग्रुप स्टेज के बाकी के मुकाबले करो या मरो के समान हो सकते हैं।
IND vs PAK 2021: क्या कहती है पिच रिपोर्ट
IPL के फेज-2 में हुए मुकाबलों को आधार बनाया जाए तो दुबई की पिच पर 150 से 170 रन के बीच के स्कोर ज्यादा बनते हैं। फेज-2 में यहां 13 मैच खेले गए। इनमें से 9 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। वहीं, पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली। इस लिहाज से भारत-पाकिस्तान मुकाबले (IND vs PAK 2021) में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग करना पसंद कर सकते हैं।
Mentor Mahi in the house 🙌 🙌#TeamIndia #T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/UoX92Ivzgq
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021
क्या है मौसम का मिजाज
दुबई से फैंस के लिए अच्छी खबर है। दुबई में आज शाम के वक्त मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। शाम के वक्त तामपान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि दक्षिण से पूर्व की ओर 7 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके अलावा शाम के वक्त आद्रता 70 परसेंट के आसपास रहेगी, यानी क्रिकेट के लिए लाजवाब मौसम।
Match 16. Pakistan XI: B Azam, Mohammad Rizwan, F Zaman, M Hafeez, S Malik, A Ali, S Khan, I Wasim, H Ali, H Rauf, S Afridi https://t.co/eNq46RHDCQ #INDvPAK #T20WC
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021
Match 16. India XI: KL Rahul, R Sharma, V Kohli, S Yadav, R Pant, H Pandya, R Jadeja, B Kumar, V Chakaravarthy, M Shami, J Bumrah https://t.co/eNq46RHDCQ #INDvPAK #T20WC
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021
IND vs PAK 2021 Live : भारत (प्लेइंग-XI)- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
IND vs PAK: पाकिस्तान (प्लेइंग-XI)- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।