Ind vs NZ Test Series: कानपुर टेस्ट में ये धुरंधर खिलाड़ी टीम इंडिया में होगा शामिल

0
427
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Ind vs NZ Test Series) का आगाज 25 नवंबर से होगा। यह टेस्ट सीरीज आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) का हिस्सा होगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। ऐसे में टीम इंडिया का हौसलें बुलंद है और वह इस सीरीज पर भी कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया में धुरंधर बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को टीम में शामिल करना चाहती है।

NZ vs Ban : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से Tamim Iqbal हुए बाहर, जानिए वजह

अभी स्थिति स्पष्ट नहीं

गौरतलब है कि दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सोमवार को बाकी खिलाड़ियों के साथ कानपुर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक वे टीम के साथ अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में पहुंचे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि क्या उन्हें किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिलेगी या फिर बीसीसीआइ के अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहती है।

Indonesia Masters: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे श्रीकांत और प्रणय !!

टॉप ऑर्डर में खेलेंगे या मिडिल में 

बता दें कि मध्य क्रम में विराट कोहली नहीं होंगे और शीर्ष क्रम में इस मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव एक परफेक्ट आप्शन मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए हैं, जो तेज गति से रन बना सकते हैं। मध्य क्रम में इस समय चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रिद्धिमान साहा हैं, जो आक्रामक बल्लेबाजी नहीं करते। हालांकि, श्रेयस अय्यर भी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं, जो मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड दौरे पर गए थे। ऐसे में उनको टीम में चुना जाना कोई हैरानी वाली बात नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में से किसी एक बल्लेबाज को मध्य क्रम के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here