IND vs NZ: जूनियर एनटीआर से मिले सूर्यकुमार यादव, चहल और शुभमन गिल, गोल्डन ग्लोब के लिए दी बधाई

932
Advertisement

हैदराबाद। IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया आज पहले IND vs NZ मुकाबले में यहां के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कीवी टीम के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दक्षिण फिल्मों के स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) से मुलाकात की। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने जूनियर एनटीआर से मुलाकात की और उनकी फिल्म ’आरआरआर’ के गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर उन्हें बधाई दी।

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जूनियर एनटीआर से मुलाकात की। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया। सूर्या के साथ उनकी पत्नी देविशा शेट्टी भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने लिखा, ’आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, भाई! आरआरआर को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर एक बार फिर बधाई।’

ICC Rankings: अब दो फॉर्मेट में टीम इंडिया की बादशाहत, टेस्ट रैंकिंग में बनी नं. 1

ईशान किशन (Ishan Kishan) भी जूनियर एनटीआर से मिलने के बाद काफी खुश दिखे। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की। ईशान ने लिखा, ’महान इंसान, आपको देखकर अच्छा लगा भाई जूनियर एनटीआर। आपके साथ समय बहुत अच्छा बीता। आपको एक बार फिर से आपकी सफलता पर बधाई।’ आरआरआर के हीरो ने ईशान को भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ’अच्छा समय बीता ईशान। जाओ देश के लिए कुछ और दोहरे शतक लगाओ।’

जूनियर एनटीआर से मिलने के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी उनके साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। साथ ही एनटीआर से उन्होंने एक ऑटोग्राफ भी लिया है। यह उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए है। चहल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ’जूनियर एनटीआर से मिलना वास्तव में खुशी की बात थी। सज्जन व्यक्ति। गोल्डन ग्लोब जीतने पर बधाई। हम सभी को गर्व है।’ इस पर जूनियर एनटीआर ने भी जवाब दिया और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच (IND vs NZ) के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ’कल अच्छा समय बीता चहल। आइए कल (18 जनवरी) एक विजयी शुरुआत करें।’

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाने वाले शुभमन गिल ( Shubman Gill) भी इस दौरान वहां उपस्थित रहे। गिल ने भी अपने साथियों की तरह इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया। शुभमन ने लिखा, ’स्टार जूनियर एनटीआर के साथ। गोल्डन ग्लोब जीतने पर बधाई।’ इस पर जूनियर एनटीआर ने भी उन्हें अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply