IND vs NZ: जानिए, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया से कौन होगा बाहर, किसे मिलेगा मौका

0
471
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) से भिड़ेगी। यह सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होगा। इस सीरीज के लिए बल्लेबाजी के दिग्गज विराट कोहली, फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रिषभ पंत और रविंद्र जडेजा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का चयन जल्द ही होगा।

पद्मश्री अवॉर्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बनी Oinam Bembem Devi

रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान 

इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाथ में होगी। ऐसी भी खबरें चर्चा में हैं कि विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तान के रूप में भी हटाया जा सकता है। यह भी बात सामने आई है कि रोहित शर्मा सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय पक्ष की बागडोर संभालेंगे।

Syed Mushtaq Ali Trophy : Akshay Karnewar ने किया कमाल, बनाया ये रिकॉर्ड

यह ऑलराउंडर हो सकता है बाहर 

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। वेंकटेश अय्यर को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिल सकता है। इस सीरीज के लिए जिन तीन स्पिनरों को चुने जाने की संभावना है, उनमें वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल शामिल है।

जानिए, T20 के 50 मैचों में बतौर कप्तान कैसा रहा Virat Kohli का सफर

गायकवाड़ को मिल सकता है मौका

आईपीएल के 2021 संस्करण में ऑरेंज कैप पुरस्कार जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया जा सकता है, जबकि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी अपनी योग्यता साबित करने का मौका दिया जाएगा। कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को भी मौका मिल सकता है।  साथ ही, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग कोचों का भी चयन करेगा।

विश्व कप से बाहर टीम इंडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही टी20 विश्व कप के 2021 संस्करण में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। विराट कोहली और उनके साथी टूर्नामेंट का अपना अंतिम मैच 8 नवंबर 2021 को नामीबिया की ओर से खेल चुके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये है सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच -17 नवंबर, जयपुर
दूसरा टी20 मैच – 19 नवंबर, रांची
तीसरा टी20 मैच – 21 नवंबर, कोलकाता
पहला टेस्ट – 25-29 नवंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट – 3-7 दिसंबर, मुंबई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here