Home Cricket IND vs NZ 3rd T20 कल: टीम में होंगे अहम बदलाव, ऐसी...

IND vs NZ 3rd T20 कल: टीम में होंगे अहम बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
IND vs NZ 3rd T20 Match Prediction, Playing XI Team India may be change hardik pandya suryakumar Yadav

अहमदाबाद। IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद है ऐसे में ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की थी और इस सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा किया था। हालांकि, इस मुकाबले में मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के अधिकतर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और भारत को एक छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भी कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसे में कप्तान हार्दिक करो या मरो के मुकाबले में कुछ बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs NZ: लो स्कोरिंग मैच में स्पिनरों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिछड़ गए तेज गेंदबाज

ये सलामी जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज

अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में ईशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी भारत को एक विस्फोटक शुरुआत देने में नाकाम साबित हुई है। ऐसे में IND vs NZ निर्णायक मुकाबले के लिए कप्तान हार्दिक पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका दे सकते हैं। शॉ ने 18 महीने बाद भारतीय टीम में जगह बनाई है, ऐसे में अगर इस मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वो कप्तान का निराश नहीं करना चाहेंगे।

IND vs NZ: दूसरे टी20 में जीता भारत, 100 रन बनाने में भी छूटे पसीने

ऐसा हो सकता है टीम का मिडिल ऑर्डर

इसके बाद नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी, चार पर सूर्यकुमार यादव और पांच पर कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि लखनऊ में खेले गए IND vs NZ सीरीज के दूसरे मुकाबले में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी, ऐसे में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने समझदारी से बल्लेबाजी की और मैच को अंत तक ले जा कर जीत में एक अहम भूमिका निभाई।

यह खिलाड़ी निभा सकते है मैच फिनिशर की भूमिका

इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। दोनों ही खिलाडिय़ों ने IND vs NZ पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया था। ऐसे में ये दोनों ही बल्लेबाज़ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ साथ जरूरत पडऩे पर गेंदबाजी से भी अपना जलवा बखूबी दिखा सकते हैं।

Usain Bolt से 100 करोड़ की धोखाधड़ी, खाते से उड़ाई रकम

ऐसा रहेगा गेंदबाजी सेक्शन

सीरीज के दुसरे मुकाबले में कप्तान हार्दिक ने युजवेंद्र चहल को टीम में खेलने का मौका दिया था और उन्होंने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 2 ओवर में सिर्फ दो की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया। इसके अलावा IND vs NZ पहले मैच में महंगे साबित होने के बाद अर्शदीप सिंह ने भी शानदार वापसी की और दो विकेट चटकाए। वहीं, पिछले मैच में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज़ शिवम मावी को सिर्फ एक ही ओवर करने का मौका मिला था, ऐसे में उनकी जगह इस मुकाबले में मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

IND vs NZ तीसरे टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग-XI

ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version