Home Athletics Usain Bolt से 100 करोड़ की धोखाधड़ी, खाते से उड़ाई रकम

Usain Bolt से 100 करोड़ की धोखाधड़ी, खाते से उड़ाई रकम

0
Usain Bolt lost nearly 100 crore in investment fraud, big breaking

नई दिल्ली। Usain Bolt : दुनिया के सर्वकालिक महानतम एथलीट्स में शामिल जमैका के उसेन बोल्ट (Usain Bolt) के साथ करीब 100 करोड़ रूपए की धोखाधी हो गई है। खुद बोल्ट ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक निजी निवेशक फर्म से उनके 12.7 मिलियन डॉलर (लगभग 103 करोड़ रुपए) धोखाधड़ी के कारण खाते से गायब हो गए। यह ताजा प्रकरण जमैका में एक दशक पहले हुए धोखाधड़ी के मामलों से जुड़ा मामला है। बोल्ट की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Australian Open 2023: आर्यना सबालेंका ने जीता महिला एकल खिताब, एलेना रयबकिना को दी मात

इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद Usain Bolt ने अपने व्यावसायिक प्रबंधक (मैनेजर) को निकाल दिया है। बोल्ट के अनुसार उनके बैंकों के वित्तीय प्रबंधन का काम मैनेजर का था लेकिन वो इसमें असफल रहा। इस धोखाधी से बोल्ट खासे परेशान हैं। उनका कहना है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। यह रकम उनके परिवार की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए थी लेकिन अब उन्हें काफी चीजों से वंचित रहना पड़ सकता है।

वकीलों ने निवेशक कंपनी को भेजा नोटिस

बोल्ट के वकील ने कहा कि किंग्स्टन स्थित ‘स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड’ में इस एथलीट का लगभग एक करोड़ 28 लाख डॉलर जमा था जो कि अब घटकर 12000 डॉलर ही रह गया है। Usain Bolt के वकीलों का कहना है कि उन्होंने उस निवेशक कंपनी को नोटिस भेजा है कि या तो उनका पैसा लौटाया जाए या फिर दीवानी और आपराधिक केस के लिए तैयार रहे।

Khelo India Youth Games 2023: 28 खेल और 6 हजार खिलाड़ी, 30 जनवरी को भव्य आगाज

सरकार सक्रिय, कई आम नागरिक भी धोखाधड़ी के शिकार

मामले की गंभीरता को देखते हुए जमैका के वित्त मंत्री निजेल क्लार्क ने घोषणा की कि वित्तीय सेवा आयोग के निदेशक को हटाया जा रहा है और बैंक ऑफ जमैका पर अब पूरे द्वीप राष्ट्र की वित्तीय प्रणाली की देखरेख करेगा। बोल्ट ने कहा कि धोखाधड़ी के कारण केवल वह ही नहीं, बल्कि कई सरकारी एजेंसिया और उम्रदराज नागरिक शिकार हुए हैं। यह बेहद निराशाजनक है। हर कोई स्थिति को लेकर दुविधा में है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version