मुंबई। IND vs IRE: भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है जो तकरीबन 11 महीनों के बाद वापसी करेंगे। बुमराह के लिए यह सीरीज अहम है क्योंकि यहां से उनकी फिटनेस का टेस्ट होगा और आगे एशिया कप व वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह अहम खिलाड़ी हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भी इंजरी से लौट रहे हैं और वह भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं। इसके अलावा सभी युवा खिलाडिय़ों को मौका मिला है। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने फरवरी 2020 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था। यानी करीब साढ़े तीन साल बाद वो खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में भी नजर आ सकता है।
Wanindu Hasaranga ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा; तीन सालों में सिर्फ 4 मैच खेले, बोर्ड ने दी मंजूरी
शिवम दुबे ने फरवरी 2020 में खेला था आखिरी T20
हम बात कर रहे हैं शिवम दुबे की जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की है। वह इससे पहले नवंबर 2019 में डेब्यू के बाद से 2020 फरवरी तक भारत के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके थे। अब एक बार फिर से IND vs IRE सीरीज के जरिए उनका टीम इंडिया में चयन हुआ है। एशियन गेम्स में भी जो टीम रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में उतरेगी उसमें भी उनका नाम शामिल है। उनके नाम टी20 की 9 पारियों में 105 रन दर्ज हैं और 54 रन उनका बेस्ट स्कोर है। इसके अलावा वह 5 विकेट भी ले चुके हैं।
IND vs IRE: आउट ऑफ फॉर्म संजू सैमसन या मैच फिनिशर जितेश शर्मा, दोनों विकेट कीपर; किस पर लगेगा दांव!
रिंकू सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका
आईपीएल के एक और स्टार रिंकू सिंह पर भी आगामी आयरलैंड सीरीज में नजर होगी। रिंकू ने आईपीएल के पिछले दो सीजन खासतौर से 2023 में पांच छक्के आखिरी ओवर में लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। रिंकू सिंह को एशियन गेम्स के स्क्वाड में भी चुना गया है। अब देखना होगा कि रिंकू सिंह को IND vs IRE सीरीज में डेब्यू का मौका मिल पाता है या नहीं। अगर टीम बैलेंस की बात करें तो पारी की शुरुआत उपकप्तान रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल करते नजर आएंगे।
Ben Stokes करेंगे संन्यास से वापसी, वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार
ऐसा हो सकता है भारत का बल्लेबाजी क्रम
भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखे तो नंबर 3 पर तिलक वर्मा खेलेंगे और शिवम दुबे को नंबर 4 पर देख सकते हैं। संजू सैमसन वेस्टइंडीज सीरीज में भी नंबर 5 पर नजर आए थे तो उनको IND vs IRE सीरीज में भी इसी स्थान पर देखा जा सकता है। बचती है नंबर 4 की जरूरी पोजीशन जिस पर रिंकू सिंह नजर आ सकते हैं। नंबर 7 पर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का खेलना तय माना जा सकता है। उसके बाद जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा पेस बैट्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुंदर के साथ रवि बिश्नोई एकमात्र स्पिनर के तौर पर खेल सकते हैं।
IND vs IRE सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।